IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने आसानी से सरेंडर कर दिया और पूरी टीम सिर्फ 180 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने जवाब में दमदार आगाज किया है। हालांकि, कंगारू टीम की पारी के दौरान एडिलेड के मैदान पर अचानक से घनघोर अंधेरा छा गया, जिसके चलते खेल को दो बार रोकना पड़ा।
The lights went out twice in quick succession at Adelaide Oval, but play has resumed. #AUSvIND pic.twitter.com/u6Jtd39Utc
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2024
एडिलेड में छाया अंधेरा
दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर में घटी। नीतीश रेड्डी गेंदबाजी कर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के नाथन मैकस्वीनी क्रीज पर मौजूद थे। ओवर की पहली दो गेंदें डॉट जा चुकी थी। नीतीश तीसरी बॉल को फेंकने के लिए तैयार थे। हालांकि, तभी अचानक से एडिलेड के मैदान पर घनघोर अंधेरा छा गया। एकदम से सारी फ्लड लाइट्स बंद हो गईं और खेल को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। खेल दोबारा शुरू हुआ, लेकिन दो गेंद के बाद फिर से मैदान पर अंधेरा छा गया। हालांकि, जल्द ही मैच शुरू हो गया और नीतीश रेड्डी ने अपना ओवर पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर ऐसी घटनाएं कम ही देखने को मिलती हैं।
स्टार्क ने बरपाया कहर
इससे पहले मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए पहली पारी में भारत की पूरी टीम को 180 रनों पर समेटा। स्टार्क ने अपनी लहराती हुई गेंदों से इंडियन बैटर्स की नाक में खूब दम किया। कंगारू तेज गेंदबाज 14.1 ओवर के स्पेल में सिर्फ 48 रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को मैच की पहली ही गेंद पर चलता किया। वहीं, केएल राहुल को भी उन्होंने 37 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।
विराट कोहली भी स्टार्क की बाहर जाती हुई गेंद का शिकार बने। 42 रन की शानदार पारी खेलने के बाद नीतीश रेड्डी भी स्टार्क का ही शिकार बने। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर ने आर अश्विन और हर्षित राणा को भी चलता किया। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में महज एक विकेट खोकर 70 से ज्यादा रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह ने महज 13 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।