IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन भारत के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट बुमराह ने लिए। उन्होंने अभी तक तीन विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर ने दिखाया दम
भारत के पहले चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया। डेब्यू कर रहे कोंस्टास ने 60 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ 89 रन की साझेदारी की थी। उस्मान ख्वाजा ने भी 121 गेंद में 57 रन की कमाल की पारी खेली।
That’s Stumps on Day 1
---विज्ञापन---Australia reach 311/6 with Jasprit Bumrah leading the way with 3️⃣ wickets
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/8CPfzzk1gH
— BCCI (@BCCI) December 26, 2024
मार्नस मबुशेन ने 145 गेंदों में 72 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए। उनके अलावा स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी अपने करियर की 42वीं फिफ्टी बनाई। वो दिन का खेल खत्म होने के समय 68 रन बनाकर नाबाद रहे। स्मिथ ने अभी तक 5 चौके और 1 छक्का लगाया है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है।
9 साल बाद हुआ ये कारनामा
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ये 9 साल बाद हुआ है, जब एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए हैं। इससे पहले ये कमाल 2015 में सिडनी टेस्ट में देखने को मिला था।
The ICC has confirmed the sanction for Virat Kohli.#AUSvIND | #WTC25https://t.co/tfbmHJRzTi
— ICC (@ICC) December 26, 2024
BGT टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टॉप चार खिलाड़ियों का 50+ स्कोर
दिल्ली टेस्ट, 2008
- 83(154) मैथ्यू हेडन
- 64(116) साइमन कैटिच
- 87(165) रिकी पोंटिंग
- 53(146) माइकल हसी
सिडनी टेस्ट, 2015
- 95(160) क्रिस रोजर्स
- 101(114) डेविड वार्नर
- 81(183) शेन वॉटसन
- 117(208) स्टीवन स्मिथ
मेलबर्न टेस्ट, 2024
- 60(65) सैम कोंस्टास
- 57(121) उस्मान ख्वाजा
- 72(145) मार्नस लाबुशेन
- 68*(111) स्टीव स्मिथ (अभी तक)