IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों की निगाह जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी। इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारत को 10 विकेट से रौंद दिया था। वहीं, तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
स्मिथ ने कोहली को लेकर कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली की प्रतिस्पर्धी मानसिकता की है। उन्होंने कहा कि विराट का सोचने का तरीका ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की तरह है।
#ViratKohli is known more for his cover drives, but his pull shot is also a treat to watch. pic.twitter.com/qy5OiUp8qH
---विज्ञापन---— Madhav Sharma (@HashTagCricket) December 13, 2024
विराट कोहली को लेकर उन्होंने कहा, “हम अच्छी तरह से मिलते हैं। हम एक-दूसरे को मैसेज भी करते हैं। वो बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि विराट कोहली अपनी मानसिकता और काम में ऑस्ट्रेलियाई है। वो हर हालात में लड़ाई करने को तैयार रहते हैं, वो चुनौतियों को स्वीकार करते हैं और दूसरी टीम पर हावी होने की कोशिश करते हैं। इसी वजह से वो मुझे भारतीय खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई लगते हैं।
विराट कोहली बना सकते हैं इतिहास
एडिलेड टेस्ट मैच की दोनों पारियों में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में अब उनकी निगाह तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर होगी। अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक बना देते हैं तो वो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। विराट कोहली से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 11 शतक ठोके हैं।
If Virat Kohli had played football instead of cricket, he might have become a better footballer than Cristiano Ronaldo and Lionel Messi. #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/re3IyqP9N8
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) December 13, 2024
इसके अलावा अगर विराट कोहली अगर गाबा में शतक बना देते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के सभी पांच प्रमुख वेन्यू पर टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे मेहमान खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले ये कारनामा सुनील गावस्कर और एलिस्टेयर कुक ने किया है। कोहली एडिलेड, पर्थ, सिडनी और मेलबर्न में शतक बना चुके हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक गाबा में एक भी शतक नहीं बनाया है।