India vs Australia, Abhishek Sharma Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में एक तरफ जहां भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, तो वहीं टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 23 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जड़ा. अभिषेक ने विकेट के पतझड़ के बीच 73 गेंदों पर 68 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और दो छक्के जड़े.
उनकी इस पारी के बदौलत भारतीय टीम 125 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I में उनका पहला अर्धशतक है. इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही अभिषेक ने एक खास लिस्ट में जगह बना ली है. इसके साथ उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 23 गेंदों पर ठोका अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक शर्मा शुरू से ही लय में नजर आए. शुरुआत में अभिषेक तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन भारत के जल्दी-जल्दी विकेट गिर जाने के बाद उन्होंने काफी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की और पारी को संभाले रखा. उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने एक खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया.
अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज टी20 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने 2024 में ग्रोस आईलेट में 19 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई थी. वहीं, लिस्ट में दूसरे नंबर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 2007 में डरबन में 20 गेंदों पर पचासा लगाया था. हालांकि, यह ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: हर्षित राणा की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर उठी बड़ी मांग, 104 मीटर के छक्के के साथ झूम उठे फैंस
अभिषेक ने की विराट कोहली की बराबरी
इस अर्धशतक के साथ अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 25 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है. कोहली ने अपनी पहली 25 टी20I पारियों में 8 बार 50 से ज्यादा की पारी खेली थी. वहीं, अब अभिषेक ने भी अपनी पहली 25 टी20 पारियों में 8 बार ये कारनामा कर दिखाया है.
25 पारियों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
8 – अभिषेक शर्मा
8-विराट कोहली
7- गौतम गंभीर
7- केएल राहुल
7- सूर्यकुमार यादव
5 – युवराज सिंह
5 – रोहित शर्मा
5-तिलक वर्मा


 
 










