ऑस्ट्रेलिया ने अपने फेवरेट एडिलेड मैदान पर भारत को दस विकेट से मात दी है। टीम ने इसके साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
IND vs AUS 2nd Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए एडिलेड में टीम इंडिया को दस विकेट से मात दी है। टीम को भारत से 19 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी कर ली है। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक के दम पर अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रन की बढ़त हासिल की। भारत की दूसरी पारी 175 रन पर समाप्त हुई, जिससे कंगारू टीम को 19 रनों का टारगेट मिला। 19 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट्स।
ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया की दूसरी पारी 175 रनों पर सिमट गई है, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों का टारगेट मिला है।
टीम इंडिया धीरे-धीरे बड़ी हार की तरफ बढ़ रही है। टीम की आखिरी उम्मीद नितीश रेड्डी भी आउट हो गए हैं। उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन बनाकर टीम की हार को टालने की कोशिश की।
टीम इंडिया को हर्षित राणा के रूप में आठवां झटका लगा है। यह तेज गेंदबाज अपना खाता भी नहीं खोल सका।
मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को एक बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत थी, लेकिन कंगारू टीम ने ऐसा नहीं होने दिया। टीम ने अब आर अश्विन का भी विकेट गंवा दिया है। अश्विन सात रन बनाकर ट्रेविस हेड का शिकार बने।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के तीसरे दिन जल्दी आउट होने के बाद टीम इंडिया को अब नितीश रेड्डी से काफी उम्मीदें हैं। रेड्डी अभी 23 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने पहली पारी में भी सबसे ज्यादा 42 रन बनाए थे।
मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पंत उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे। पंत यहां मिचेल स्टार्क का शिकार बने। पंत के बल्ले से यहां 28 रनों की पारी निकली।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 337 रन बनाए। टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 140 रन की शानदार पारी खेली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत से पहली पारी में 157 रन की बढ़त हासिल कर ली।
टीम इंडिया दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया से इस समय 29 रन पीछे है, जबकि उसके पांच विकेट बाकी हैं।
भारत इस मैच में पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रहा है। टीम को मैच के तीसरे दिन नितीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद है।