---विज्ञापन---

खेल

IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी रहे फ्लॉप, फिर भी टीम इंडिया ने 167 रन से हासिल की बड़ी जीत

IND U19 vs AUS U19 3rd Yuth ODI: इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच तीसरा यूथ वनडे मैच ब्रिसबेन में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 167 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप साबित रहे, लेकिन टीम इंडिया ने मैच अपने नाम किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 26, 2025 17:21
IND U19 vs AUS U19
IND U19 vs AUS U19

IND U19 vs AUS U19 3rd Yuth ODI: अंडर-19 टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच यूथ वनडे सीरीज खेली गई। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच ब्रिसबेन में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आयुष मात्रे की अगुवाई वाली इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 167 रनों से हराकर सीरीज पर भी कब्जा किया।

तीसरे मैच में वैभव सूर्यवंशी रहे फ्लॉप

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया अंडर-19 ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 280 रन बनाए थे। इंडिया अंडर-19 की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वेदांत त्रिवेदी ने सबसे ज्यादा 86 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान वेदांत ने 8 चौके लगाए थे। वेदांत के अलावा राहुल कुमार ने 94 गेंदों पर 62 रन बनाए थे। दूसरी तरफ से मैच में टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप साबित रहे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Vaibhav Suryavanshi को ये क्या हुआ? इंग्लैंड में बने ‘हीरो’, ऑस्ट्रेलिया में औसत-स्ट्राइक रेट दोनों गिरे, इतना हुआ नुकसान

अक्सर टीम इंडिया को उनसे ओपनिंग में तेज शुरुआत और एक अच्छी पारी उम्मीद होती है, लेकिन इस मैच में ऐसा हो न सका। तीसरे यूथ वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी 20 गेंदों पर महज 16 रन बनाकर आउट हो गए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के निकले थे।

---विज्ञापन---

113 रनों पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम

इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के सामने 281 रनों की टारगेट था, जिसके जवाब में पूरी टीम 28.3 ओवर में महज 113 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए खिलान पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उधव मोहन ने 3 विकेट हासिल किए थे। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एलेक्स टर्नर ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें:-फाइनल जीतकर ‘SKY’ देंगे मोहसिन नकवी को जवाब! ICC से शिकायत के बाद क्या ACC अध्यक्ष के हाथ नहीं लेंगे ट्रॉफी?

First published on: Sep 26, 2025 05:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.