---विज्ञापन---

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का हुआ एलान, देखें कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

U19 Women's T20 World Cup 2025: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल जनवरी और फरवरी के महीने में होने वाला है। इस बार ये वर्ल्ड कप मलेशिया में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। वर्ल्ड कप का आगाज 18 जनवरी से होगा, जबकि फाइनल मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Aug 18, 2024 13:57
Share :
Under-19 Women World Cup 2025
Under-19 Women World Cup 2025

ICC की ओर से U-19 महिला वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार ये टूर्नामेंट मलेशिया की मेजबानी में खेला जाएगा। 18 जनवरी से 2 फरवरी तक होने वाले इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले 13 से 16 जनवरी तक सभी टीमें अभ्यास मैच भी खेलेंगी। अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप इस बार दूसरा संस्करण होगा। इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। इस बार भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 के 4 ग्रुपों में बांटा गया है। ये ग्रुप इस तरह हैं।

ग्रुप A भारत वेस्टइंडीज श्रीलंका मलेशिया
ग्रुप B इंग्लैंड पाकिस्तान आयरलैंड USA
ग्रुप C न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका अफ्रीका की क्वालीफायर समोआ
ग्रुप D ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश एशिया की क्वालीफायर स्कॉटलैंड

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल

तारीख  मैच 
18 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड
18 जनवरी इंग्लैंड बनाम आयरलैंड
18 जनवरी समोआ बनाम अफ्रीका क्वालीफायर
18 जनवरी बांग्लादेश बनाम एशिया क्वालीफायर
18 जनवरी पाकिस्तान बनाम यूएसए
18 जनवरी न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
19 जनवरी श्रीलंका बनाम मलेशिया
19 जनवरी भारत बनाम वेस्टइंडीज
20 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
20 जनवरी आयरलैंड बनाम यूएसए
20 जनवरी न्यूजीलैंड बनाम अफ्रीका क्वालीफायर
20 जनवरी स्कॉटलैंड बनाम एशिया क्वालीफायर
20 जनवरी इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
20 जनवरी दक्षिण अफ्रीका बनाम समोआ
21 जनवरी वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका
21 जनवरी भारत बनाम मलेशिया
22 जनवरी बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड
22 जनवरी इंग्लैंड बनाम यूएसए
22 जनवरी न्यूजीलैंड बनाम समोआ
22 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम एशिया क्वालीफायर
22 जनवरी पाकिस्तान बनाम आयरलैंड
22 जनवरी दक्षिण अफ्रीका बनाम अफ्रीका क्वालीफायर
23 जनवरी मलेशिया बनाम वेस्टइंडीज
23 जनवरी भारत बनाम श्रीलंका
24 जनवरी सुपर सिक्स – बी4 बनाम सी4
24 जनवरी सुपर सिक्स – ए4 बनाम डी4
25 जनवरी सुपर सिक्स – बी1 बनाम सी2
25 जनवरी सुपर सिक्स – ए3 बनाम डी1
25 जनवरी सुपर सिक्स – सी1 बनाम बी3
26 जनवरी सुपर सिक्स – ए2 बनाम डी3
26 जनवरी सुपर सिक्स – ए1 बनाम डी2
27 जनवरी सुपर सिक्स – बी1 बनाम सी3
28 जनवरी सुपर सिक्स – ए3 बनाम डी2
28 जनवरी सुपर सिक्स – सी1 बनाम बी2
28 जनवरी सुपर सिक्स – A1 बनाम D3
29 जनवरी सुपर सिक्स – C2 बनाम B3
29 जनवरी सुपर सिक्स – A2 बनाम D1
31 जनवरी पहला सेमीफाइनल
31 जनवरी दूसरा सेमीफाइनल
2 फरवरी फाइनल

 

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir का टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर चढ़ गया जादू, अब ऋषभ पंत ने भी शुरू कर दी गेंदबाजी

ये भी पढ़ें: ‘मैं हमेशा लड़ती रहूंगी…’ घर पहुंचते ही Vinesh Phogat ने कही बड़ी बात, पति ने फिर दिखाया गुस्सा

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Aug 18, 2024 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें