---विज्ञापन---

खेल

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान क्यों नहीं था कोई PCB अधिकारी? ICC ने किया साफ

Champions Trophy Final Ceremony: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद मंच पर कोई भी पीसीबी का अधिकारी मौजूद नहीं था। जिसको लेकर थोड़ा विवाद छिड़ा हुआ है। वहीं अब आईसीसी ने इसके बारे में जानकारी दी है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 11, 2025 08:51
PCB
PCB

Champions Trophy Final Ceremony: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। वहीं, टूर्नामेंट की ट्रॉफी देते समय मंच पर कोई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अधिकारी मौजूद नहीं था, जिससे पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को अब मिर्ची लग रही है। इसको लेकर टूर्नामेंट के बाद पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का भी बयान सामने आया था। वहीं, इस मामले को लेकर अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जवाब देकर बताया कि क्यों पीसीबी का कोई अधिकारी ट्रॉफी देते हुए मंच पर मौजूद नहीं था?

आईसीसी ने दी जानकारी

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल समारोह में पीसीबी का कोई अधिकारी क्यों मौजूद नहीं था। जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक रोजर टूसे और आईसीसी के चेयरमैन जय शाह समापन समारोह में मौजूद थे, जबकि पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WPL 2025: मुंबई इंडियंस के पास सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका, करना होगा बस ये काम

---विज्ञापन---

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के एक सूत्र ने दावा किया कि आईसीसी ने पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी को मंच पर लाने की तैयारी की थी, लेकिन जब वह नहीं आ सके तो उन्होंने अपनी योजना बदल दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने इस स्पष्टीकरण को खारिज कर दिया है। इसके अलावा, पीसीबी ने दावा किया कि आईसीसी ने टूर्नामेंट के दौरान मेजबान देश के रूप में पाकिस्तान की स्थिति के संबंध में कई गलतियां की थीं।

आईसीसी के अधिकारी ने जियो टीवी पर कहा “मोहसिन नकवी उपलब्ध नहीं थे और फाइनल के लिए दुबई नहीं गए। आईसीसी केवल मेजबान बोर्ड के प्रमुख को ही पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है जैसे कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन या सीईओ। अन्य बोर्ड अधिकारी, चाहे वे आयोजन स्थल पर मौजूद हों या नहीं, स्टेज की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होते। ”

ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी हारते ही बदल गया न्यूजीलैंड का कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली कमान

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 11, 2025 08:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें