ICC: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका अपनी जगह बना चुकी हैं। WTC फाइनल में ये पहला मौका है जब भारत ने अपनी जगह नहीं बनाई है। इससे पहले भारतीय टीम दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुकी है। हालांकि भारत एक बार भी खिताबी मुकाबले को अपने नाम नहीं कर सकी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच के बाद WTC को लेकर अहम फैसला लिया जाएगा।
WTC फाइनल के बाद लिया जाएगा अहम फैसला
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण के लिए अहम फैसला सुनाएगी। टेलीग्राफ स्पोर्ट्स के सूत्रों से इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पन ने कहा कि ये पूरी तरह से अब समझ में आ चुका है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मौजूदा स्ट्रक्चर उस तरह से काम नहीं करता है, जैसा उसे करना चाहिए। हमें WTC साइकल में एक निष्पक्ष बेहतर प्रतिस्पर्धा लाने की जरूरत है। लेकिन अब तक इस स्तर पर कोई भी सिफारिश सामने नहीं आई है।
Back-to-back WTC Finals 🇦🇺
Congratulations to our Australian Men’s Test team on securing their place in the 2025 @ICC World Test Championship Final against South Africa at Lords in June! pic.twitter.com/iAnYC0zbku
---विज्ञापन---— Cricket Australia (@CricketAus) January 6, 2025
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने इसमें बदलाव की बात करते हुए कहा कि हमारे पास इस पर काम करने के लिए 5 महीने हैं। हम देख सकते हैं कि आने वाले WTC साइकल में किस स्ट्रक्चर की जरूरत है। WTC में सभी टीमों के लिए एक जैसी प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। हमें बड़ी टीमों के साथ-साथ छोटी टीमों को भी बराबर का मौका देना चाहिए। हम टेस्ट क्रिकेट की परंपरा की रक्षा करेंगे। हम टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देंगें, क्योंकि ये क्रिकेट के डीएनए के लिए जरूरी है। इसमें जल्द ही बदलाव किया जाएगा।
पिछले 3 बार WTC साइकल में देखा गया है कि केवल तीन टीमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ही 15 से अधिक टेस्ट मैच खेलती हैं। ये टीमें 4 या 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, जैसी टीमें एक संस्करण में बहुत कम मैच खेलती हैं। इन टीमों में अधिकतर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाती है। नई रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में अब WTC साइकल में सभी टीमों को समानता से देखा जाएगा।
ये भी पढ़ें:- U19 WC: इन 5 ने भारत को बनाया दूसरी बार चैंपियन, बल्ले और गेंद से मचाया तहलका