ICC: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों पर आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है। ट्राई सीरीज में 12 फरवरी को पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने पर तीन खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। इन तीन खिलाड़ियों में शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और कामरान गुलाम शामिल हैं।
तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर संहिता की धारा 2.12 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा कामरान गुलाम और सऊद शकील पर संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। दोनों के ऊपर 10 प्रतिशत मैच फीस की कटौती की गई है।
क्या था मामला?
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए ट्राई नेशन सीरीज के तीसरे मैच के 28वें ओवर के दौरान शाहीन अफरीदी औरमैथ्यू ब्रीट्जके के बीच तीखी नोक झोंक हुई थी। अफरीदी ने अपना आपा खो दिया था और मैथ्यू के पास बहस करने चले गए थे। इसके बाद अगली गेंद पर जब मैथ्यू ब्रीट्जके सिंगल ले रहे थे। तब इस दौरान अफरीदी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था। दोनों खिलाड़ियों के बीच बीच शारीरिक संपर्क हुआ और तीखी नोकझोंक हुई थी।
गुलाम और शकील ने भी खोया था आपा
इसके बाद 29वें ओवर में टेम्बा बावुमा रन आउट हो गए थे। इस दौरान कामरान गुलाम और सऊद शकील बावुमा के पास जश्न मनाने के लिए पहुंचे। दोनों खिलाड़ियों ने बावुमा को करीब से स्लेज करने का प्रयास किया। हालांकि बावुमा इस दौरान खेल भावना का परिचय देते हुए शांति के साथ पवेलियन लौट गए।
अफरीदी, गुलाम और शकील के खाते में 1-1 डिमेरिकट अंक भी जोड़े गए हैं। पिछले 24 महीने में इन खिलाड़ियों ने मैदान पर पहला अपराध किया है। सभी खिलाड़ियों ने लगाए गए प्रतिबंधो को मान लिया है। इस मामले में अब कोई भी औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।
पाकिस्तान ने जीता मुकाबला
साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज फाइनल में अपनी जगह बना ली है। पाकिस्तान फाइनल में 14 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ेगी। वहीं 12 फरवरी को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 352 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मोहम्मद रिजवान की 122 रनों की नाबाद पारी और सलमान आगा की 134 रनों की पारी के दम पर पर पाकिस्तान ने 49 ओवर में ही 6 विकेट से मैच जीत लिया।
Three Pakistan players receive fines for breaching ICC Code of Conduct in #PAKvSA.https://t.co/oINQsN7Qvd
— ICC (@ICC) February 13, 2025