ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी तक कोई भी फैसला नहीं हो सका है। उम्मीद की जा रही थी कि 5 दिसंबर को होने वाली बैठक में यह मुद्दा सुलझाया लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने आज ही अपना कार्यभार संभाला था। माना जा रहा था कि वो पहले दिन ही इस मुद्दे को सुलझा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
फरवरी में होना है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाल देते हुए टीम को भेजने से इंकार कर दिया है। बीसीसीआई ने कहा है कि भारत के सभी मैच दूसरे वेन्यू पर खेले जाएंगे। पाकिस्तान पहले हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं था, लेकिन अब वो तैयार हो रहा है। लेकिन पीसीबी इसे हाइब्रिड नहीं कुछ और नाम देना चाहता है।
Champions Trophy 2025 meeting: All set for the hybrid model; no takers for PCB’s demand of tri-series, reports @vijaymirror
---विज्ञापन---Link: https://t.co/GpSLnT71if pic.twitter.com/FmMoYXS2sA
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 5, 2024
पीसीबी ने की ये मांग
इस मीटिंग में पीसीबी ने कई बड़ी मांग की है। पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि भारत, पाकिस्तान के साथ ही एक तीसरी टीम को मिलाकर किसी न्यू्ट्रल वेन्यू पर एक सीरीज कराई जाए। हालांकि इसको लेकर आम सहमति नहीं बन पाई है।
.@JayShah, the newly elected Chair of the International Cricket Council (ICC), paid a visit to the ICC Headquarters in Dubai on Thursday.
More here: https://t.co/FJsMuBvOjE pic.twitter.com/rU9phtUdZd
— ICC (@ICC) December 5, 2024
7 दिसंबर को हो सकता है आखिरी फैसला
जानकारी के अनुसार, अब 7 दिसंबर यानी शनिवार को एक और बार आईसीसी की मीटिंग होगी। इस बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैसला लिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार है। यह मामला सुलझ जाने के बाद ही आईसीसी इसे जारी करेगा। ऐसे में फैंस को अभी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल के लिए कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।