SA vs NZ: वनडे विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने थी। अफ्रीकन टीम मुकाबला जीती हुई नजर आ रही थी, लेकिन ग्रांट इलियट की पारी ने मैच का रुख पलट दिया था। 10 सालों के बाद टेम्बा बावुमा की टीम के पास उस हार का बदला लेने का मौका है। लाहौर के मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जीतकर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें फाइनल में एंट्री करने के लिए भिड़ेंगी।
A loss to India in Dubai did little to dent New Zealand’s confidence ahead of their semi-final showdown against South Africa at the #ChampionsTrophy ⬇️https://t.co/8B9sT9QmtU
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 3, 2025
हेड टू हेड में साउथ अफ्रीका का है दबदबा
वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 73 मैच खेले गए हैं। जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 42 मैच तो वहीं न्यूजीलैंड ने 26 मैच अपने नाम किया है। इस बीच 5 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 3 वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने 2 मुकाबले अपने नाम किया है। वहीं अफ्रीका को सिर्फ 1 ही मुकाबले में जीत मिली है। बात अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 2 मुकाबलों की करें तो न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने 1-1 मैच अपने नाम किया है।
Marco Jansen and South Africa aren’t complicating things for the #ChampionsTrophy semi-finals 👊
More➡️ https://t.co/8DTfGxaWfp pic.twitter.com/5cig1FBFKz
— ICC (@ICC) March 3, 2025
जानिए मौसम और पिच रिपोर्ट
लाहौर के विकेट पर बल्लेबाजों के लिए मदद होती है। नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन गेंद पुरानी होते ही बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है। इस विकेट पर आसानी से 300+ रन बनते हुए देखा गया है। स्पिनरों के लिए इस विकेट पर कुछ खास नहीं होता है।
गद्दाफी स्टेडियम में अब तक 76 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते हैं तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 36 मुकाबलों में जीत मिली है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है। हालांकि अगर मैदान पर ओस नजर आए तो फिर कप्तान लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे।
बात मौसम की करें तो लाहौर में 5 मार्च को बारिश के कोई आसार नहीं हैं। इस दौरान वहां पर तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। लाहौर में हवा इस दौरान तेज चलेगी। मौसम को देखें तो यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। तापमान पर नजर डाले तो ओस पड़ने के भी कम चांस नजर आ रहे हैं।
Tom Latham breaks down New Zealand’s ‘anywhere, anytime’ mantra going into the #ChampionsTrophy semi-final against South Africa 🏏https://t.co/Dlb3YkL2gg
— ICC (@ICC) March 4, 2025
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड- विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के।
साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेल्टन, रासी वैन डेर डुसेन, एडन मार्क्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।