---विज्ञापन---

खेल

SA vs NZ: लाहौर में 10 साल पुराना बदला लेने उतरेगी साउथ अफ्रीका, बावुमा की सेना रच सकती है इतिहास

SA vs NZ:10 सालों के बाद टेम्बा बावुमा की टीम के पास विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका है। लाहौर के मैदान पर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें फाइनल में एंट्री करने के लिए भिड़ेंगी।

Updated: Mar 4, 2025 18:40
sa vs nz
sa vs nz

SA vs NZ: वनडे विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने थी। अफ्रीकन टीम मुकाबला जीती हुई नजर आ रही थी, लेकिन ग्रांट इलियट की पारी ने मैच का रुख पलट दिया था। 10 सालों के बाद टेम्बा बावुमा की टीम के पास उस हार का बदला लेने का मौका है। लाहौर के मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जीतकर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें फाइनल में एंट्री करने के लिए भिड़ेंगी।

---विज्ञापन---

हेड टू हेड में साउथ अफ्रीका का है दबदबा 

वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 73 मैच खेले गए हैं। जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 42 मैच तो वहीं न्यूजीलैंड ने 26 मैच अपने नाम किया है। इस बीच 5 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 3 वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने 2 मुकाबले अपने नाम किया है। वहीं अफ्रीका को सिर्फ 1 ही मुकाबले में जीत मिली है। बात अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 2 मुकाबलों की करें तो न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने 1-1 मैच अपने नाम किया है।

जानिए मौसम और पिच रिपोर्ट 

लाहौर के विकेट पर बल्लेबाजों के लिए मदद होती है। नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन गेंद पुरानी होते ही बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है। इस विकेट पर आसानी से 300+ रन बनते हुए देखा गया है। स्पिनरों के लिए इस विकेट पर कुछ खास नहीं होता है।

गद्दाफी स्टेडियम में अब तक 76 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते हैं तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 36 मुकाबलों में जीत मिली है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है। हालांकि अगर मैदान पर ओस नजर आए तो फिर कप्तान लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे।

बात मौसम की करें तो लाहौर में 5 मार्च को बारिश के कोई आसार नहीं हैं। इस दौरान वहां पर तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। लाहौर में हवा इस दौरान तेज चलेगी। मौसम को देखें तो यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। तापमान पर नजर डाले तो ओस पड़ने के भी कम चांस नजर आ रहे हैं।

यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

न्यूजीलैंड- विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के।

साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेल्टन, रासी वैन डेर डुसेन, एडन मार्क्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा के मास्टरप्लान में फंसे ट्रेविस हेड, वरुण चक्रवर्ती का दांव टीम इंडिया के आया काम, देखें वीडियो

First published on: Mar 04, 2025 05:03 PM

संबंधित खबरें