---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025: हेनरी बाहर! कीवी टीम कर सकती है ये दो बड़े बदलाव, जानें भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित XI

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है। इस मैच में कीवी टीम की कोशिश दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की होगी।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 7, 2025 16:14

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मुकाबला होगा। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस बहुप्रतीक्षित मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है।तेज गेंदबाज मैट हेनरी का इस मैच में खेलना संदिग्ध है। हेनरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में कंधे में चोट लगी थी और वह फाइनल से बाहर हो सकते हैं। आइये जानते हैं कि इस मैच के लिए उनकी संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

कौन ले सकता है हेनरी की जगह

फाइनल में न्यूजीलैंड के पास हेनरी के बैक अप के रूप में नाथन स्मिथ और जैकब डफी हैं। नाथन ने वनडे क्रिकेट में 7 विकेट लिए हैं। वहीं, जैकब डफी ने 19 विकेट लिए हैं। स्मिथ के शामिल होने से न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी गहरी हो सकती है। हालांकि नाथन स्मिथ नई गेंद से गेंदबाजी करने में माहिर नहीं हैं इसलिए डफी हेनरी की जगह ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

क्या होगी कॉनवे की वापसी

विल यंग ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार शतक बनाया। हालांकि वह अपने प्रदर्शन बरकरार नहीं रख पाए और अपने अगले तीन मैचों में 14.33 की खराब औसत और 67.18 की स्ट्राइक रेट से केवल 43 रन ही बना पाए हैं।

 

इसके अलावा यंग ने भारत के खिलाफ दो वनडे मैचों में केवल 39 रन बनाए हैं। ऐसे में टीम कॉनवे को फाइनल में खिला सकती है। भारत के खिलाफ आठ वनडे मैचों में कॉनवे ने 38.33 की औसत और 92.37 की स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड की संभावित एकादश

रचिन रविन्द्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, जैकब डफी, विलियम ओ’रुरके

First published on: Mar 07, 2025 04:09 PM

संबंधित खबरें