Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में बीसीसीआई ने केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपर को शामिल किया है। दोनों ही बड़े खिलाड़ी हैं और बल्लेबाजी के मोर्चे पर हिट हैं। हालांकि टीम के कॉम्बिनेशन को देखते हुए दोनों का ही प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल है। आइए एक नजर डालते हैं कि इस मेगा इवेंट के लिए इन दोनों में से किसकी दावेदारी ज्यादा मजबूत है।
इस टीम में ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा के साथ उप-कप्तान शुभमन गिल हैं। टीम ने यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया है, लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं है। टीम में नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए अब तक के सबसे महान वनडे बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली हैं, जबकि नंबर चार पर श्रेयस अय्यर हैं। बेशक उनके पास सेट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, लेकिन इसके बाद भी वह एक बेहतरीन वनडे बल्लेबाज रहे हैं।
Rishabh Pant or KL Rahul? ✍️👀
Who should be India’s number 5 in the Champions Trophy? 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/QaTALfZCv9
---विज्ञापन---— CricXtasy (@CricXtasy) January 10, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को बनाया उप-कप्तान
नंबर पांच के लिए दोनों ठोक रहे दावा
अब पांचवें नंबर पर जगह बनाने की जंग शुरू हो गई है, जहां केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही अपनी-अपनी दावेदार पेश कर रहे हैं। भारत के पास टीम में मिडिल ऑर्डर के लिए ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं। हालांकि कोई यह तर्क दे सकता है कि भारत को राहुल की नंबर पांच की पोजीशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए, लेकिन पंत भी इसके लिए फिट दिखते हैं क्योंकि वह ‘एक्स-फैक्टर’ लेकर आते हैं।
नंबर पांच पर राहुल का 57.22 का औसत
केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में अब तक सात अलग-अलग पोजीशन पर बैटिंग की है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा नंबर पांच पर ही बैटिंग करना भाया है। उन्होंने इस नंबर पर बैटिंग करते हुए 57.22 की औसत से 1259 रन बनाए हैं। उन्होंने साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी इसी नंबर पर 75.33 की जोरदार औसत से 452 रन बनाए थे। इसके उलट पंत ने इस पोजीशन पर ज्यादा नहीं खेला है। हालांकि उनका औसत 44.28 है, साथ ही लगभग 137 का स्ट्राइक रेट उन्हें खतरनाक बनाता है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में वापसी के लिए कुर्बान की अपनी ‘फेवरेट’ चीज, कोच का बड़ा खुलासा