---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: रोहित शर्मा के मास्टरप्लान में फंसे ट्रेविस हेड, वरुण चक्रवर्ती का दांव टीम इंडिया के आया काम, देखें वीडियो

IND vs AUS: भारत के खिलाफ बड़े मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने जाल में फंसा लिया। वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पेल की दूसरी गेंद पर ही हेड को पवेलियन भेज दिया। 

Author Edited By : Aditya Updated: Mar 4, 2025 16:14
TRAVIS HEAD
TRAVIS HEAD

IND vs AUS: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को सबसे बड़ी सफलता मिल गई है। भारत के खिलाफ बड़े मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने जाल में फंसा लिया। वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पेल की दूसरी गेंद पर ही हेड को पवेलियन भेज दिया। ट्रेविस इस मुकाबले में भी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। 

रोहित शर्मा के प्लान में फंसे ट्रेविस हेड  

स्टीव स्मिथ ने सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का अहम फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया टीम को जिसके बाद अच्छी शुरुआत नहीं मिली और 4 रनों पर ही कूपर कोनोली पवेलियन लौट गए। दूसरी सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने जिसके बाद मोर्चा संभाल लिया और 33 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। जिसमें 5 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे।

 स्मिथ की टीम 8.1 ओवर में 54 रन बना चुकी थी। कप्तान रोहित ने उस समय बड़ा बदलाव करते हुए वरुण चक्रवर्ती को अटैक पर लाया। रोहित का यह मास्टर प्लान टीम इंडिया के काम आ गया और चक्रवर्ती ने खतरनाक नजर आ रहे हेड को पवेलियन भेज दिया। हेड भारतीय टीम के लिए लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

कप्तान स्मिथ और लाबुशेन के बीच हुई पार्टनरशिप 

ट्रेविस हेड का विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच में वापसी करना शुरू कर दिया है। 22 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2 विकेट गंवाकर 106 रन बना लिए हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ 36 रन बनाकर तो वहीं मार्नस लाबुशेन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में 2 कैच ड्रॉप किए हैं। पहले उन्होंने ट्रेविस हेड का कैच अपनी ही गेंद पर छोड़ा, जिसके बाद स्टीव स्मिथ का भी कैच शमी ने छोड़ दिया। 

ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तान को मिला नया कप्तान, बाबर आजम की टीम से छुट्टी, अफरीदी पर भी गिरी गाज

HISTORY

Edited By

Aditya

First published on: Mar 04, 2025 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें