IND vs AUS: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने रहने वाली हैं। आईसीसी ने भी अब इस मुकाबले को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सेमीफाइनल मैच में इन 12 अधिकारियों को आईसीसी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही भारतीय फैंस को भी बहुत बड़ा सुकून मिला है।
The stage is set for the last 4️⃣ to compete for the 🏆 next!
---विज्ञापन---🇮🇳 🆚 🇦🇺
🇿🇦 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy | ✍️: https://t.co/qd9rXYANc6 pic.twitter.com/Xke135eBef— ICC (@ICC) March 2, 2025
---विज्ञापन---
सेमीफाइनल मैच के 6 अधिकारी
भारतीय टीम लीग स्टेज में अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की भी तैयारी टीम कर रही है। आईसीसी ने इसी के साथ अब सेमीफाइनल मुकाबले के मैच ऑफिशियल के नाम भी बता दिए हैं। क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ को आईसीसी ने मैदानी अंपायर बनाया है। वहीं माइकल गफ को थर्ड अंपायर बनाया गया है।
फोर्थ अंपायर की जिम्मेदारी एड्रियन होल्डस्टॉक को मिली है। जबकि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को बनाया गया है। अंपायर कोच स्टुअर्ट कमिंग्स होने वाले हैं। फैंस ने इस मुकाबले में रिचर्ड केटलबोरो को ना देखकर खुशी जताई है। केटलबोरो टीम इंडिया के नॉकआउट मैच में जब भी बतौर अंपायर रहे हैं, तो टीम इंडिया को हार का ही सामना करना पड़ा है।
Match officials for the #ChampionsTrophy 2025 semi-finals have been revealed 👀
Details ⬇️https://t.co/lAofXoHvAN
— ICC (@ICC) March 3, 2025
दूसरे सेमीफाइनल के लिए इन दिग्गजों को मिली है जिम्मेदारी
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जहां पर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने रहने वाली है। इस मुकाबले में मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल को सौंपी गई है। थर्ड अंपायर की जिम्मेदारी जोएल विल्सन को तो वहीं अहसान रजा को फोर्थ अंपायर बनाया गया है। मैच रेफरी की जिम्मेदारी रंजन मदुगले को मिली है। जबकि इस मुकाबले में अंपायर कोच कार्ल हर्टर रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: दुबई में ऑस्ट्रेलिया से 19 नवंबर का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया! जानिए सेमीफाइनल की पिच और मौसम रिपोर्ट