Ibrahim Zadran Century: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऐतिहासिक शतक ठोक डाला है। जादरान के आगे इंग्लैंड का मजबूत बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया है। इब्राहिम चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की ओर से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाने वाले पहले अफगानी बैटर भी हैं। जादरान ने अपना शतक 106 गेंदों पर पूरा किया। 37 के स्कोर पर तीन विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही अफगानिस्तान की पारी को इब्राहिम ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ मिलकर बखूबी अंदाज में संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए मिलकर शतकीय साझेदारी जमाई।
🚨 HISTORY AT LAHORE 🚨
---विज्ञापन---– Ibrahim Zadran becomes the first Afghanistan batter to score a Hundred in World Cup & Champions Trophy 🙇 pic.twitter.com/jAFOJGQtn2
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 26, 2025
---विज्ञापन---
लाहौर में जादरान का तूफान
अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने लाहौर के मैदान पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी को अपना कायल बना दिया है। जादरान ने इंग्लिश टीम के गेंदबाजी अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाईं। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने तीन विकेट सिर्फ 37 रन के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि, सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे इब्राहिम एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्हें कप्तान शाहिदी का बढ़िया साथ मिला। शाहिदी ने एंकर की भूमिका निभाई, तो जादरान ने खुलकर अपनी क्लास का प्रदर्शन किया। जादरान ने 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इब्राहिम अफगानिस्तान की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में पहले शतकवीर बने हैं।
पहले अफगानी बल्लेबाज
इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में भी जादरान ने शतकीय पारी खेली थी। खबर लिखे जाने तक जादरान क्रीज पर बने हुए हैं और उन्होंने 150 रन का आंकड़ा भी कर लिया है। अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान अफगानिस्तान का सलामी बल्लेबाज अब तक 12 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगा चुका है।