Blessing Muzarabani: शानदार फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। उन्हें लुंगी एंगिडी की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लिया गया है। दरअसल, एंगिडी अब आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि उन्हें,11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में जगह मिल गई है। ऐसे में आरसीबी को एक नए तेज गेंदबाज की जरूरत थी, जो मुजरबानी के रूप में पूरी हुई।
जिम्बाब्वे के पांचवें खिलाड़ी बने मुजरबानी
ब्लेसिंग मुजरबानी को RCB ने 75 लाख रुपये में साइन किया है। वे अब तक आईपीएल का हिस्सा नहीं बने थे, लेकिन इस बार उन्हें एक बड़ा मौका मिला है। RCB की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का अवसर मिलेगा या नहीं।
ब्लेसिंग मुजरबानी जिम्बाब्वे के पांचवें खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। उनसे पहले सिकंदर रजा, ब्रेंडन टेलर, रे प्राइस और टेटेंडा टायबू इस लीग का हिस्सा रह चुके हैं। इन सबमें अब तक सिर्फ सिकंदर रजा ही ऐसा नाम हैं जिन्होंने आईपीएल में अपनी मौजूदगी का असर दिखाया है। इसके अलावा ब्रेंडन टेलर, रे प्राइस और टेटेंडा टायबू गुमनाम हो चुके हैं।
इस बार भी नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, लेकिन अब सीजन के अंतिम पड़ाव में मुजरबानी को मौका मिला है।
शानदार टी-20 रिकॉर्ड
भले ही ब्लेसिंग मुजरबानी पहली बार आईपीएल में खेलने जा रहे हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 78 विकेट लिए हैं। तेज रफ्तार और ऊंची कदकाठी के कारण वे विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान करने का दम रखते हैं। बल्लेबाजी में उनका योगदान सीमित रहा है, जहां उन्होंने 43 रन बनाए हैं।
मुजरबानी दुनिया भर की कई टी20 लीगों में खेल चुके हैं और उनका प्रदर्शन वहां भी अच्छा रहा है। यही वजह है कि RCB ने उन्हें इस अहम मौके पर टीम का हिस्सा बनाने का फैसला लिया। अब यह देखना बाकी है कि क्या वह टीम की जीत में कोई बड़ी भूमिका निभा पाते हैं या नहीं।










