ICC Cricket World Cup Challenge League B 2025: हांगकांग, चीन 14 साल बाद आईसीसी के बड़े इवेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आईसीसी ने क्रिकेट विश्व कप 2025 चैलेंज लीग बी की मेजबानी चीन को दी है। 14 साल बाद चीन को आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है। आखिरी बार इस देश ने साल 2011 में आईसीसी विश्व कप लीग डिवीजन 3 की मेजबानी की थी।
6 फरवरी से शुरुआत
आगामी आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है। मेगा इवेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट हांगकांग के चीन के अध्यक्ष बुर्जी श्रॉफ इस अवसर पर काफी खुश थे। उन्होंने कहा कि हमें 2025 क्रिकेट विश्व कप चैलेंज बी की मेजबानी करने पर बेहद गर्व है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल क्रिकेट का उत्सव है, बल्कि वैश्विक स्तर पर इस खेल के विकास का भी सबूत है, जिसमें विभिन्न टीमें भाग ले रही हैं। हम दुनिया भर की टीमों और फैंस के लिए क्रिकेट के प्रति अपने जोश और जुनून को दिखाने के लिए उत्सुक हैं।
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीम टीमें भाग लेंगी, जिसमें युगांडा, बहरीन, सिंगापुर, इटली, तंजानिया और मेजबान हांगकांग, चीन शामिल होंगे। टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 16 फरवरी को खेला जाएगा। ये सभी मैच टिन क्वॉंग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड और कॉव्लून क्रिकेट क्लब में आयोजित किए जाएंगे। इन सभी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आईसीसी टीवी की जाएगी।
Mark your calendars for the upcoming ICC Men’s Cricket World Cup Challenge League B!
---विज्ञापन---All matches will begin at 9AM and will be played simultaneously in Tin Kwong Road Recreation Ground and Kowloon Cricket Club. They will also be live-streamed on https://t.co/h0btH5oiv7. Stay… pic.twitter.com/veCLf1se8C
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) February 4, 2025
ये रहा टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
6 फरवरी- हांगकांग चीन बनाम सिंगापुर
7 फरवरी- यूगांडा बनाम चीन – इटली बनाम तंजानिया
9 फरवरी- सिंगापुर बनाम इटली- हांगकांग बनाम बहरीन
10 फरवरी- बहरीन बनाम तंजानिया- सिंगापुर बनाम युगांडा
12 फरवरी-हांगकांग चीन बनाम तंजानिया- युगांडा बनाम इटली
13 फरवरी- बहरीन बनाम सिंगापुर- हांगकांग बनाम युगांडा
15 फरवरी- तंजानिया बनाम युगांडा- इटली बनाम बहरीन
16 फरवरी- हांगकांग बनाम इटली- तंजानिया बनाम सिंगापुर
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या इस सीजन खेलेंगे तेज गेंदबाज मयंक यादव? फिटनेस को लेकर जहीर खान ने दिया अपडेट