---विज्ञापन---

खेल

AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार हुआ यह कारनामा, जो रूट के शतक से बन गया महारिकॉर्ड

लाहौर के मैदान पर जो रूट ने पांच साल के इंतजार को खत्म करते हुए जोरदार शतक जड़ा। रूट की सेंचुरी के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा हो गया है, जो इससे पहले कभी भी नहीं हुआ।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 26, 2025 22:24
Joe Root

Joe Root Century: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो कारनामा हो गया है, जो टूर्नामेंट के इतिहास में आजतक नहीं हुआ था। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में जो रूट टूर्नामेंट में शतक ठोकने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला मौका है, जब एक सीजन में 10 से ज्यादा सेंचुरी लगी है। इससे पहले साल 2017 और 2002 में कुल 10 शतक बने थे। अफगानिस्तान के खिलाफ रूट ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए जोरदार शतक जमाया। रूट के बल्ले से वनडे क्रिकेट में लगभग पांच साल बाद शतकीय पारी निकली है।

AFG vs ENG मैच बना ऐतिहासिक

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में नया रिकॉर्ड कायम हो गया है। जो रूट की सेंचुरी के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 11 शतक लग गए हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब एक सीजन में 10 से ज्यादा सेंचुरी लगी हैं। जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 2019 के बाद वनडे क्रिकेट में अपना 17वां शतक जमाया। मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए रूट ने 100 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। रूट बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक से बढ़कर एक दमदार शॉट्स लगाए। रूट ने 110 गेंदों पर 120 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान रूट ने 11 चौके और एक छक्का जमाया। रूट ने कप्तान बटलर के साथ मिलकर 83 रन की अहम साझेदारी निभाई। वहीं, उन्होंने जेमी ओवरटन संग मिलकर अर्धशतकीय पार्टनरशिप जमाई।

इब्राहिम जादरान ने मचाया धमाल

जो रूट की शतकीय पारी से पहले अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने भी बल्ले से खूब धमाल मचाया। जादरान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 146 गेंदों पर 177 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान जादरान ने 12 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो उनके बल्ले से 6 छक्के भी निकले। जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान की ओर से सबसे बड़ी इनिंग भी खेली।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 26, 2025 10:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें