Rohit Sharma: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुट गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा। जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई को दी गई है। हालांकि टूर्नामेंट से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा पाकिस्तान पहुंच गए हैं। क्या सच में रोहित पाकिस्तान पहुंचे हैं। आइए जानते हैं वायरल वीडियो की सच्चाई।
क्या रोहित शर्मा पहुंचे पाकिस्तान?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित विमान से नीचे उतर रहे हैं। इस दौरान उनका स्वागत भी हो रहा है। लोग फूल देकर रोहित का स्वागत कर रहे हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि ये वीडियो पाकिस्तान का नहीं है। वीडियो काफी पुराना है। वीडियो भारत का ही है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
दुबई के लिए रवाना हो चुकी है टीम इंडिया
रोहित शर्मा एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 फरवरी को ही दुबई रवाना हो गई है। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगी। पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा, जबकि दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को खेलना है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 2 मार्च को खेलेगी।
ये सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाती है तो ये मैच भी दुबई में आयोजित होंगे। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल-फाइनल मैच में अपनी जगह नहीं बना पाती है तो ये मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती।
नॉन ट्रैवलिंग सबस्टीट्यूट्स: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।