Harshit Rana IND vs NZ: तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया ने बड़ी चाल चली है। युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा की भारतीय टीम में एंट्री हुई है। राणा को रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम छोड़कर भारतीय टीम से जुड़ने के लिए कहा गया है। असम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हर्षित ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी और पांच विकेट भी अपने नाम किए थे।
हर्षित राणा को आया बुलावा
हर्षित राणा को घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करने का इनाम किया है। हर्षित ने हाल ही में असम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन करते हुए फिफ्टी जमाने के साथ-साथ पांच विकेट भी निकाले थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, हर्षित को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम से जुड़ने को कहा गया है। माना जा रहा है मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में हर्षित अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कर सकते हैं। बता दें कि युवा तेज गेंदबाज को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
HARSHIT RANA IN INDIAN TEAM…!!!!! 🇮🇳
– Harshit Rana has been included in the Indian team for the third Test. [Pratyush Raj From Express Sports] pic.twitter.com/YsxJWzOjyz
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 29, 2024
असम के खिलाफ दमदार प्रदर्शन
असम के खिलाफ हर्षित राणा ने बल्ले और गेंद दोनों से जमकर धमाल मचाया था। हर्षित ने सिद्धांत शर्मा के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी निभाई थी और 59 रन की दमदार पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी में भी युवा फास्ट बॉलर ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। आईपीएल 2024 में केकेआर की ओर से खेलते हुए भी हर्षित ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया था। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए हर्षित को भारतीय टीम में चुना गया था। हालांकि, हर्षित वायरल इंफेक्शन की वजह से तीसरे टी-20 में डेब्यू नहीं कर सके थे।
मुंबई में साख की लड़ाई
बेंगलुरु और फिर पुणे में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है। 12 साल बाद किसी टीम ने भारत को उन्हीं की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है। कीवी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 113 रन से हराया था। न्यूजीलैंड ने भारत में 69 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था। रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल जैसे धाकड़ बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे।