---विज्ञापन---

खेल

IND vs SA: हर्षित राणा ने तोड़ी साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर की कमर, कोच गंभीर भी हुए खुश

Harshit Rana: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. इस मैच में हर्षित राणा ने अपने पहले ही ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाजों को डक पर आउट कर दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 30, 2025 20:19
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Harshit Rana: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रनों का विशाल स्कोर बनाया. विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया. गेंदबाजी में हर्षित राणा ने दूसरे ओवर में ही साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी. उन्होंने 2 अफ्रीकी बल्लेबाजों को डक पर आउट किया. ये देखकर कोच गौतम गंभीर भी खुश हुए.

हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी

हर्षित राणा ने पावर प्ले में भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर रियान रिकल्टन को गोल्डन डक पर आउट किया. इसके बाद तीसरी ही गेंद पर उन्होंने क्विंटन डी कॉक को आउट किया. इस तरह गेंदबाजी में उन्होंने टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. हर्षित ने कमाल की गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की दूसरे ही ओवर में कमर तोड़ दी. उनका प्रदर्शन देखकर कोच गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में काफी खुश हुए. इसके बाद हर्षित ने 22वें ओवर में खतरनाक दिख रहे डेवाल्ड ब्रेविस को भी पवेलियन लौटाया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टेस्ट से रिटायरमेंट वापस लेने जा रहे Virat Kohli? टीम की खस्ता हालत के बाद बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट

---विज्ञापन---

भारत ने बनाया विशाल स्कोर

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. उन्होंने 5 चौके के अलावा 3 छक्के भी अपने नाम किए. इसके अलावा विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक भी जमाया. उन्होंने 120 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके के अलावा 7 छक्के भी अपने नाम किए. वहीं अंत में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और 56 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 20 गेंदों में 32 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, अफरीदी छूटे पीछे, रांची में हिटमैन का सुपरहिट शो

First published on: Nov 30, 2025 08:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.