India vs Pakistan: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच का इंतजार करोड़ों फैंस कर रहे थे। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि बीच मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान और हर्षित राणा आपस में भिड़ गए।
LIVE मैच में भिड़े दो खिलाड़ी
दरअसल 21वें ओवर में मोहम्मद रिजवान रन भाग रहे थे। लेकिन उनकी लाइन गलत थी और वह गेंदबाजी कर रहे हर्षित राणा से टकरा गए। रिजवान को गलत लाइन में भागता देख हर्षित राणा भी गुस्से से लाल हो गए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर्षित अग्रेसिव खिलाड़ी हैं। आईपीएल में वह कई बार विरोधी टीम को विकेट लेने के बाद स्लेज करते हुए देखे गए हैं। विकेट लेने के बाद उन्होंने आईपीएल में फ्लाइंग किस भी दिया था, जिसके बाद उनपर जुर्माना भी लगाया गया था।
Md. Rizwan collide with Harshit Rana .
And Harhit dont control his emotion and that we want .Recreate Gambhir-Afridi Moment
---विज्ञापन---#INDvsPAK #ChampionTrophy2025 pic.twitter.com/5pRDBliPuX
— Bowler 🆚 Batsman (@ICT__buzz) February 23, 2025
पाकिस्तान की औसतन शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और इमाम उल हक ने पारी की शुरुआत की। लेकिन दोनों टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। बाबर आजम 26 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें हार्दिक पांड्या ने पवेलियन लौटाया। वहीं इमाम उल हक 26 गेंदों में 10 रन बनाकर रन आउट हुए। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान 25.2 ओवर में 99/2 रन बना चुकी है। रिजवान 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि सऊद शकील 33 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
जीत की तलाश में पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को भारत से मुकाबला जीतना होगा। जबकि भारतीय टीम भी इस मैच को अपने नाम कर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की करना चाहेगी। भारतीय टीम का हौसला बुलंद है, क्योंकि मेन इन ब्लू ने 20 फरवरी को बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया था।