Harshit Rana IND vs ENG: टी-20 इंटरनेशनल के डेब्यू में गदर मचाने के बाद वनडे में भी हर्षित राणा ने वो कमाल कर दिखाया है, जो आजतक कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर सका है। इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में हर्षित ने इतिहास रच डाला है। हर्षित तीनों ही फॉर्मेट के डेब्यू मुकाबले में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले इंडियन बॉलर बन गए हैं। हर्षित ने एक ही ओवर में इंग्लैंड के दो धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, उन्होंने लियाम लिविंगस्टन को भी चलता किया।
Myth : 🗣 Harshit Rana is KKR quota parchi bowler.
Facts : 👇 pic.twitter.com/i0By6NHwoe---विज्ञापन---— Pranav (@tigerpranav1) February 6, 2025
हर्षित ने रचा इतिहास
हर्षित राणा अपने डेब्यू मुकाबले में गेंद से जमकर कहर बरपाया रहा है। हर्षित ने एक ही ओवर में बेन डकेट और हैरी ब्रूक को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद हर्षित ने लियाम लिविंगस्टन को भी चलता किया। हर्षित भारत की ओर से तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू मुकाबले में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। हर्षित ने टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन देकर तीन विकेट झटके थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में हर्षित ने 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।
एक ओवर में झटके 2 विकेट
हर्षित राणा का नागपुर में डेब्यू यादगार रहा। फास्ट बॉलर ने अपने ही एक ही ओवर में इंग्लैंड के दो खूंखूार बल्लेबाजों को चलता किया। पारी के 10वें ओवर में हर्षित ने पहले बेन डकेट को अपने जाल में फंसाया और उनकी 32 रन की पारी का अंत किया। डकेट को पवेलियन भेजने के दो गेंद बाद ही हर्षित ने हैरी ब्रूक को चलता कर दिया।
हालांकि, हर्षित की फिल सॉल्ट ने शुरुआत में जमकर धुनाई की। हर्षित के एक ही ओवर में सॉल्ट ने 26 रन ठोके। इस ओवर में इंग्लिश ओपनर ने तीन छक्के और दो चौके जमाए। भारतीय टीम की ओर से इस मैच में हर्षित के अलावा यशस्वी जायसवाल भी वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं।