Syed Mushtaq Ali Trophy: हार्दिक पांड्या को हाल ही में साउथ अफ्रीका के दौरे पर टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। हालांकि इस सीरीज में हार्दिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वहीं ये धाकड़ ऑलराउंडर अब घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है लेकिन हार्दिक घरेलू क्रिकेट रेड बॉल क्रिकेट में नहीं बल्कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल लंबे समय से ये सवाल उठ रहा था कि हार्दिक घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेलते हैं?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखेंगे हार्दिक
दरअसल 23 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में लंबे समय के बाद हार्दिक पांड्या की भी वापसी होने जा रही है। हार्दिक की 8 साल के बाद बड़ौदा टीम में एंट्री हुई है। हार्दिक के आने से अब बड़ौदा की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
HARDIK PANDYA WILL PLAY IN SYED MUSHTAQ ALI FOR BARODA 🔥
– Hardik will be playing under his brother, Krunal Pandya. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/3XIqplStrV
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2024
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में डेब्यू कर सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी, RCB के लिए मचा चुका है धमाल
खास बात ये है कि इस टीम की कमान हार्दिक का बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के हाथों में हैं। अब एक बार फिर से ये दोनों भाई क्रिकेट मैदान पर एक ही टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक आखिर बार साल 2016 में खेलते हुए दिखे थे।
Hardik Pandya will turn up to play the Syed Mushtaq Ali Trophy, India’s domestic T20 tournament, under brother Krunal Pandya’s captaincy.
Baroda finished as a runner-up finish in the last year’s edition.pic.twitter.com/DSB2mcqq4v
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) November 19, 2024
ग्रुप बी में शामिल बड़ौदा
बड़ौदा की टीम पिछले सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। फाइनल में हार के साथ इस टीम का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया था। इस बार बड़ौदा की टीम को इस टूर्नामेंट में ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में बड़ौदा के अलावा उत्तराखंड, तमिलनाडु, त्रिपुरा, कर्नाटक, सिक्किम, गुजरात और सौराष्ट्र के साथ रखा गया है। क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में बड़ौदा की टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला गुजरात के साथ खेलती हुई दिखाई देगी।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: कब-कहां और कैसे देख सकते हैं बॉर्डर गावस्कर का पहला मैच, यहां जान लीजिए पूर शेड्यूल