Hardik Pandya: एशिया कप 2025 के लिए हार्दिक पांड्या ने स्पेशल तैयारी की है। उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले मुंबई में खूब पसीने बहाए हैं। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। भारत को पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है। इस टूर्नामेंट में हार्दिक ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर सकते हैं। वह 17 रन बनाते ही एशिया कप में बड़ा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
एशिया कप 2025 से पहले हार्दिक के पास सुनहरा मौका
दरअसल, हार्दिक पांड्या अब तक टी-20 एशिया कप में 11 विकेट ले चुके हैं। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 87 रन बनाए हैं। अगर हार्दिक आने वाले एशिया कप में अपने बल्ले से 17 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 एशिया कप में 100 रन और 10 विकेट चटकाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक कोई भी एशियाई खिलाड़ी ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है। हार्दिक के पास ऐसा कारनामा करने का शानदार मौका है।
हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के लिए अहम कड़ी हैं। प्लेइंग इलवेन में उनकी भूमिका काफी अहम होगी। वह लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के अलावा तेज गेंदबाजी विभाग में भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। भारत को वह दोनों विभाग में सहयोग कर सकते हैं।
एशिया कप में भारतीय टीम का शेड्यूल
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम पहला मुकाबला यूएई से खेलने के बाद दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका होगा, जब दोनों देश एक साथ मैच खेलेंगे। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुआ था। तब भारत ने विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। वहीं एशिया कप में तीसरा मुकाबला भारतीय टीम 19 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी।