Hardik Pandya: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। इससे पहले भी भारतीय टीम सूर्या की अगुवाई में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है। हालांकि कप्तान बनने के बाद सूर्या की फॉर्म टीम इंडिया के लिए जरूर चिंता का विषय बन चुकी है। क्योंकि आखिरी 15 टी-20 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया है।
उन्होंने इस दौरान केवल 258 रन बनाए हैं। कप्तान बनने के बाद कप्तान सूर्या का बल्लेबाजी विभाग में ग्राफ नीचे आया है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या सूर्या टी-20 की कप्तानी से हट जाएंगे और नया कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जाएगा? अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन