---विज्ञापन---

खेल

‘शर्म आनी चाहिए ललित मोदी…’ थप्पड़ कांड का वीडियो शेयर करने पर भड़की श्रीसंत की पत्नी, क्लार्क को भी लपेटा

हरभजन सिंह और श्रीसंत के थप्पड़ वाले वीडियो को ललित मोदी ने 18 साल के बाद सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिस पर भड़कते हुए श्रीसंत की पत्नी ने ललित मोदी को जमकर खरीखोटी सुनाई।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 30, 2025 07:58
Harbhajan-Sreesanth
Harbhajan-Sreesanth
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Harbhajan-Sreesanth Slapping Video: आईपीएल के शुरुआती सीजन में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच लड़ाई हुई थी। इस दौरान हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ भी मार दिया था। इस घटना को आज तक कोई नहीं भुला पाया है, वहीं एक इंटरव्यू के दौरान हरभजन ने कहा था कि मैं अपनी जिंदगी से इस घटना को मिटाना चाहता हूं। अभी तक सोशल मीडिया पर इस थप्पड़ कांड का कोई वीडियो नहीं था, लेकिन बीते दिन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। हालांकि वीडियो डालने को लेकर श्रीसंत की पत्नी ने ललित मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को जमकर खरीखोटी सुनाई है।

ललित मोदी और क्लार्क पर भड़की श्रीसंत की पत्नी

इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने लिखा कि “ललित मोदी और माइकल क्लार्क आपको शर्म आनी चाहिए। आप लोग इंसान नहीं हैं सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए साल 2008 की किसी घटना को घसीट रहे हैं। श्रीसंत और हरभजन बहुत पहले ही इससे आगे बढ़ चुके हैं, वे अब स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं लेकिन फिर भा आप लोग उन्हें पुराने जख्मों में घसीटने की कोशिश कर रहे हैं। ये बेहद घिनौना, निर्दयी और अमानवीय है।”

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने लिखा कि “श्रीसंत ने हर मुश्किल का सामना करने के बाद अपना जीवन बनाया है। उनकी पत्नी और बच्चों की मां होने के नाते 18 साल बाद इस घटना का सामने आना हमारे परिवार के लिए बेहद दुखद है। परिवार को उस सदमे को फिर से जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो सालों पहले दफन हो गया है, सिर्फ इस लिए ताकी आप लोग नजरों में बने रहें।”

---विज्ञापन---

बैन हो गए थे हरभजन सिंह

दरअसल ये घटना आईपीएल 2008 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के बाद हुई थी। उस वक्त श्रीसंत पंजाब किंग्स और हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। जब मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे तो हरभजन ने श्रीसंत से हाथ मिलाने की बजाय उनको थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद हरभजन को पूरे सीजन के लिए बैन लगाकर उनपर जुर्माना भी लगाया गया था।

ये भी पढ़ें:-PKL 2025: क्रिकेट के बाद कबड्डी खेलने उतरे वैभव सूर्यवंशी, पहली रेड में हुए आउट, शानदार वीडियो आया सामने

First published on: Aug 30, 2025 07:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.