---विज्ञापन---

खेल

BCCI को मिला नया IPL शुरू करने का ऑफर! क्या मैदान पर फिर होगी दिग्गजों की वापसी?

Harbhajan Singh IPL: हरभजन सिंह ने बीसीसीआई से पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के लिए भी आईपीएल शुरू करने की अपील की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jun 1, 2025 21:16
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh IPL: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की गिनती दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग में की जाती है। आईपीएल को सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट में खूब पसंद किया जाता है। घरेलू क्रिकेटर्स से लेकर कई विदेशी नामों की किस्मत इस लीग में चमक चुकी है। यही वजह है कि आईपीएल का हर साल फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि, इस बीच टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह एक नए आईपीएल का सुझाव लेकर आए हैं। भज्जी की चाहत है कि बीसीसीआई पूर्व क्रिकेटर्स के लिए भी एक आईपीएल की शुरुआत करे।

भज्जी ने दिया नए आईपीएल का सुझाव

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए पूर्व प्लेयर्स के लिए आईपीएल शुरू करने की बीसीसीआई से गुजारिश की। उन्होंने कहा, “‘मैं चाहता हूं कि बीसीसीआई अब लेजेंड्स क्रिकेटर्स का आईपीएल शुरू करे, जिसमें हम जैसे पूर्व प्लेयर्स भी दोबारा खेल सकें। एक बार मैने ये मैसेज बीसीसीआई तक भी पहुंचाया था। हालांकि, तब ये बात अधूरी रह गई। मेरा विश्वास है कि फैंस भी पुराने लेजेंड्स को दोबारा खेलते देखना चाहते हैं। अगर बीसीसीआई लेजेंड्स का आईपीएल शुरू करता है तो बाकी जितनी भी छोटी लीग चल रही हैं वो सब बंद हो जाएंगी।” पिछले कुछ समय में कई लीग की शुरुआत की गई है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर्स रंग जमाते हुए दिखाई देते हैं। सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह से लेकर ब्रायन लारा जैसे प्लेयर्स भी इन लीगों में खेलते हुए नजर आ चुके हैं।

---विज्ञापन---

कई लीग में हिस्सा लेते हैं हरभजन

हरभजन सिंह आईपीएल को अलविदा कहने के बाद कई टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आ चुके हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भज्जी इंडिया लेजेंड्स की ओर से खेलते हैं। इस लीग में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और इरफान पठान जैसे प्लेयर्स भी हिस्सा लेते हैं। यह लीग हर साल खेली जाती है। इसके साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में भी कई पूर्व क्रिकेटर्स फैन्स की यादें ताजा करते हुए नजर आते हैं। हालांकि, हरभजन द्वारा दिए गए सुझाव पर आने वाले समय में विचार जरूर किया जा सकता है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 01, 2025 09:16 PM

संबंधित खबरें