---विज्ञापन---

खेल

WWE में John Cena का आखिरी मैच लीक! वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ करेंगे ऐतिहासिक करियर का अंत?

WWE में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर अभी चल रहा है। सीना के आखिरी मुकाबले को लेकर फैंस के मन में काफी सवाल हैं। अब उनके संभावित विरोधी का नाम सामने आ गया है, जो अभी WWE में चैंपियन बने हुए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 13, 2025 13:45
WWE, John Cena
मौजूदा चैंपियन से होगा जॉन सीना का आखिरी मैच! (Image via WWE.com)

John Cena Final Opponent: WWE दिग्गज जॉन सीना अपने रेसलिंग करियर के आखिरी समय पर हैं। वो 2025 के अंत के साथ रेसलिंग को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे। सीना का अभी रिटायरमेंट टूर चल रहा है और वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में नजर आ रहे हैं। प्रशंसकों के मन में सवाल होगा कि जॉन सीना के WWE में आखिरी विरोधी कौन होंगे। इसे लेकर बड़ी जानकारी लीक हो गई है।

जॉन सीना का WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन से होगा सामना?

WRKD Wrestling ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि मौजूदा समय में जॉन सीना के आखिरी विरोधी के रूप में गुंथर को चुना गया है। रिंग जनरल के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है, जिसे उन्होंने Money in the Bank 2025 के बाद Raw के एपिसोड में जे उसो को हराकर जीता था। गुंथर और जॉन सीना के बीच कभी मैच देखने को नहीं मिला है। गुंथर मौजूदा समय में WWE के सबसे शानदार प्रोफेशनल रेसलर हैं। ऐसे में जॉन को उनके खिलाफ देखना बहुत खास होगा। इससे सीना का रिटायरमेंट मैच रोचक बन सकता है।

---विज्ञापन---

क्या जॉन सीना का होगा बेबीफेस टर्न!

जॉन सीना ने अपने करियर में ज्यादातर समय हीरो के रूप में ही काम किया। हालांकि, Elimination Chamber 2025 में सीना ने कोडी रोड्स पर हमला किया और विलेन बन गए। उन्होंने द रॉक से हाथ मिला लिया। इसके बाद वो विलेन के रूप में ही काम कर रहे हैं। गुंथर एक स्वभाविक विलेन हैं और इसी वजह से वो WWE में भी वैसे ही नजर आते हैं। अगर WWE ने सीना और गुंथर के बीच प्लान किया है, तो दोनों विलेन नहीं हो सकते। किसी एक को बेबीफेस बनना ही होगा और दोनों में से सीना से अच्छा विकल्प नहीं है। संभव है कि सीनेशन लीडर आने वाले समय में दोबारा हीरो बन जाएं।

गुंथर ने गोल्डबर्ग को किया रिटायर

हाल ही में समाप्त हुए Saturday Night’s Main Event में गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। गुंथर ने दिग्गज को सबमिशन की मदद से हराया और वर्ल्ड टाइटल रिटेन किया। गोल्डबर्ग ने इसी के साथ अपने करियर को खत्म किया। देखना होगा कि गोल्डबर्ग को रिटायर करने वाले गुंथर को सीना के भी करियर का अंत करने का मौका मिलेगा, या नहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WWE (@wwe)


ये भी पढ़ें:- WWE Saturday Night’s Main Event रिजल्ट्स, 12 July, 2025: Goldberg की शर्मनाक हार, Jacob Fatu ने काटा बवाल

First published on: Jul 13, 2025 01:45 PM

संबंधित खबरें