KKR vs GT: गुजरात टाइटंस ने केकेआर KKR vs GT: 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत मिली। शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने टीम के लिए मिलकर शतकीय साझेदारी भी निभाई। गुजरात ने साईं सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 198 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने 39 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
जीटी ने बनाया विशाल स्कोर
गुजरात टाइटंस की ओर से ओपनिंग करने उतरे कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की मजबूत साझेदारी की, जिससे टीम को ठोस आधार मिला। साईं सुदर्शन ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें कुछ बेहतरीन शॉट्स शामिल थे। वहीं शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी पारी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने 55 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 163.64 रहा।
हालांकि गिल अपने शतक से सिर्फ 10 रन दूर रह गए और 17.5 ओवर में वैभव अरोरा की गेंद पर आउट हो गए। बावजूद इसके, उनकी यह पारी टीम के लिए बेहद अहम साबित हुई। गिल की दमदार बल्लेबाजी के दम पर गुजरात ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 198 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
केकेआर का ऐसा रहा प्रदर्शन
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को खराब शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। उन्होंने 4 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन बनाए। इसके अलावा सुनील नरेन ने भी खासा कमाल नहीं किया। वह 13 गेंदों में 17 रन बनाकर चलते बने। अजिंक्य रहाणे ने 36 गेंदों में 50 रनों की धीमी पारी खेली। जबकि उनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंदों में 14 रन बनाए थे। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सका, जिसका खामियाजा केकेआर को भुगतना पड़ा। केकेआर ने 20 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे।