RCB vs GT: 2 अप्रैल को आईपीएल 2025 में आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी विशाल स्कोर नहीं बना पाई। जीटी के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। खासकर मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया। उन्होंने 3 अहम विकेट निकाले। गुजरात ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम करते हुए बेंगलुरु में अपना झंडा गाड़ दिया।
आरसीबी ने बनाए थे 141 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने 20 ओवर में 169/8 रन बनाए थे। फिलिप साल्ट ने 13 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 6 गेंदों में 7 रन बनाए थे। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 3 गेंदों में 4 रन बनाए और पवेलियन लौट गए। आरसीबी ने 42 रन पर ही अपने 4 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने मुश्किल परिस्थिति में टीम का साथ दिया और 40 गेंदों में 54 रनों की संयम भरी बल्लेबाजी कर आरसीबी की नैया को आगे बढ़ाया। वहीं जितेश शर्मा ने 21 गेंदों में 33 रन बनाए थे।
On Display: Brute Force 💪
Scorecard ▶ https://t.co/teSEWkWPWL #TATAIPL | #RCBvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/XyHwMy3KVl
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
जीटी ने हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करते हुए जीटी को औसतन शुरुआत मिली। पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर 32 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि गिल 14 रन बनाकर चलते बने। लेकिन साई सुदर्शन ने पांव जमाए रखा। उन्होंने 36 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। वह अर्धशतक बनाने से चूक गए और जोश हेजलवुड ने उन्हें अपना निशाना बनाया। इसके अलावा जोस बटलर ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर आरसीबी से जीत छीन ली। घर पर ही आरसीबी को गुजरात के सामने घुटने टेकने पड़े। बटलर ने 39 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जीटी ने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन
जीटी की ओर से मोहम्मद सिराज ने उमदा प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 बड़े झटके आरसीबी को दिए। सिराज ने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन खर्च किए थे। उन्होंने फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल और लियाम लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाया था। उनके अलावा साई किशोर को 2 विकेट मिले। आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार को 1 सफलता मिली। उन्होंने अपने 4 ओवर में 23 रन खर्च किए थे।