---विज्ञापन---

खेल

GT vs LSG Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का मिजाज

GT vs LSG Pitch Report: प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी गुजरात टाइटंस अगले मैच में लखनऊ के सुपर जायंट्स से भिड़ेगी।

Author Shubham Mishra Updated: May 21, 2025 17:48
GT vs LSG

GT vs LSG Pitch Report: आईपीएल 2025 के 64वें मैच में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगी। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात एक और जीत के साथ टॉप टू में फिनिश करना चाहेगी। वहीं, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी लखनऊ की टीम सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लास्ट गेम में गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंद डाला था। साई सुदर्शन के बल्ले से शतकीय पारी निकली थी, तो शुभमन गिल ने भी 93 रन ठोके थे। वहीं, लखनऊ इस सीजन की सबसे फिसड्डी टीमों में से एक सनराइजर्स हैदराबाद से पार नहीं पा सके थे।

कैसी खेलती है अहमदाबाद की पिच?

गुजरात टाइटंस और लखनऊ के बीच रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। पिच में अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और बड़े शॉट्स लगाना आसान रहता है। आउटफील्ड तेज होने की वजह से इस मैदान पर रनों का अंबार लगता है। गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आखिरी मैच में गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 224 रन लगाए थे। वहीं, हैदराबाद भी चेज करते हुए 186 रन बनाने में सफल रही थी।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं आंकड़े?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने आईपीएल में अब तक कुल 40 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 19 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 21 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस इस मैदान पर कोई खास रोल प्ले नहीं करता है। गुजरात ने इसी मैदान पर दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 204 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था, जो इस ग्राउंड का सबसे बड़ा चेज भी है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली पारी का औसतन स्कोर 173 रन रहा है।

First published on: May 21, 2025 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें