Virat Kohli: 12 साल के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं। 30 जनवरी से रन मशीन कोहली दिल्ली की ओर से खेले जाने वाले मुकाबले में भाग लेंगे। 23 जनवरी से दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कोहली हिस्सा नहीं ले सके थे। वे गर्दन में चोट की समस्या से जूझ रहे थे।
रेलवे के खिलाफ होगा मुकाबला
रणजी ट्रॉफी में 30 जनवरी से दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला होने वाला है। किंग कोहली इस मुकाबले में खेलने के लिए तैयार हैं। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात ये है कि फैंस इस मैच का मजा फ्री में ले सकते हैं। ये मुकाबला प्रशंसकों के लिए मुफ्त है। दर्शक फ्री में स्टेडियम के अंदर मैच देखने के लिए एंट्री कर सकते हैं।
खराब फॉर्म में विराट का बल्ला
रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली से पहले मुंबई के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल हिस्सा ले चुके हैं। जबकि रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र की ओर से शानदार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। वह 10 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। अब विराट का रणजी में खेलने का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। विराट का हालिया फॉर्म खराब रहा है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन किया। इस बल्लेबाज ने केवल पहले टेस्ट मैच में शतक बनाया। आखिरी के 4 मैचों में इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से निराश किया।
विराट को पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। ऐसे में विराट की निगाहें रणजी में धमाल का प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में आने पर होंगी।
विराट ने पर्थ टेस्ट मैच में 5 और 100 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने 7,11,3,36,5,17 और 6 रन बनाए। खराब फॉर्म की वजह से विराट कोहली रणजी में भाग लेंगे।
The last time Virat was featured in Ranji was 2012 !#viratkohli #RanjiTrophy #DomesticCricket #ICC #bcci #testcricket pic.twitter.com/TJk4YBtWT5
— SportsIndiaShow (@SportsIndiaShow) January 22, 2025
19 फरवरी से मेगा इवेंट का आगाज
चैंपियंस ट्रॉफी को अब शुरू होने में 1 महीने से भी कम का समय बचा है। मेगा इवेंट का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 जनवरी से करेगी। जहां उसका सामना बांग्लादेश से होगा। इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें दूसरे टी20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम?