Goldberg: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग अपने करियर के अंतिम समय पर हैं। वो अपने खतरनाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। स्पीयर मौजूदा समय का सबसे लोकप्रिय मूव है। गोल्डबर्ग को ही इस मूव को रेसलिंग में लाने और फेमस करने का श्रेय दिया जाता है। इसके बाद काफी सारे रेसलर्स स्पीयर का उपयोग करते आए हैं। मौजूदा समय के सबसे बड़े रेसलर रोमन रेंस भी स्पीयर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, उन्हें अब नया मूव लाना पड़ सकता है। स्पीयर को लोकप्रिय करने वाले गोल्डबर्ग, रोमन नहीं बल्कि सिर्फ इस रेसलर को इस खतरनाक मूव का उपयोग करते हुए देखना चाहते हैं।
ब्रॉन ब्रेकर को स्पीयर का इस्तेमाल करते हुए देखना चाहते हैं गोल्डबर्ग
Shak Wrestling के साथ बात करते हुए गोल्डबर्ग ने कहा, ‘मैंने कल रात में ही ब्रॉन ब्रेकर के साथ बातचीत की। मैंने उन्हें अपने मन की बात बताई और कहा कि WWE में मैं 1000% सिर्फ उन्हें ही यह (स्पीयर) उपयोग करते हुए देखना चाहता हूं। मुझे पता है कि काफी लोग इस वजह से मुझसे नफरत करेंगे लेकिन फर्क नहीं पड़ता। यही सही बात है।’
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
क्यों बड़े-बड़े रेसलर्स स्पीयर लगाना पसंद करते हैं?
WWE में गोल्डबर्ग के अलावा ऐज, शार्लेट फ्लेयर, रोमन रेंस, ब्रॉन ब्रेकर समेत काफी अलग-अलग रेसलर स्पीयर लगाते हैं। गोल्डबर्ग ने बातचीत के दौरान कारण बताया कि क्यों स्पीयर का इतना ज्यादा उपयोग होता है। उन्होंने कहा, ‘आइए इस कारण के बारे में बात करते हैं, क्यों WWE में हर किसी ने स्पीयर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इस मूव को लगाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। ईमानदारी से बताऊं, तो वो लोग इसका उपयोग इसलिए करते हैं, ताकि मेरा स्पीयर कमजोर नजर आए।’
गोल्डबर्ग का Saturday Night’s Main Event में होगा रिटायरमेंट मैच
गोल्डबर्ग का गुंथर के खिलाफ Saturday Night’s Main Event में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। यह गोल्डबर्ग के रेसलिंग करियर का आखिरी मैच है। WCW दिग्गज अभी 58 साल के हैं और उनके लिए अभी अपने करियर को खत्म करना शानदार बात होगी।
View this post on Instagram
क्या रोमन रेंस को लाना होगा नया मूव?
रोमन रेंस अपने WWE करियर की शुरुआत से ही स्पीयर का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि, यह मूव गोल्डबर्ग लाए थे और वो सिर्फ ब्रॉन ब्रेकर को स्पीयर मूव लगाते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में रोमन रेंस के पास नया फिनिशर लाने का यह अच्छा मौका है। उनके पास रेसलिंग का काफी अनुभव है और वो आसानी से अपने लिए ट्रेडमार्क फिनिशर तैयार कर सकते हैं।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- WWE Evolution 2025: शो में होने वाले सभी मैचों और उनके नतीजों की भविष्यवाणी










