---विज्ञापन---

खेल

यशस्वी के बाद सूर्यकुमार-तिलक भी बदलेंगे अपनी टीम? मुंबई को लग सकता है बड़ा झटका!

यशस्वी आगामी घरेलू सीजन में गोवा की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। यशस्वी के साथ-साथ अब सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 2, 2025 19:04
Suryakumar yadav

Suryakumar Goa Team: यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में अपनी स्टेट टीम को बदलने का मन बना चुके हैं। यशस्वी आगामी सीजन में गोवा की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। यशस्वी के साथ-साथ अब सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने सूर्या-तिलक से भी इस सीजन गोवा की ओर खेलने को लेकर बातचीत की है। बता दें कि यशस्वी ने मुंबई टीम का साथ छोड़ने का फैसला लिया है और उन्होंने बोर्ड से एनओसी भी मांगी है।

सूर्या-तिलक भी बदलेंगे टीम?

गोवा क्रिकेट एसोसिएशन सुर्खियों में है। यशस्वी जायसवाल को गोवा ने आगामी घरेलू सीजन के लिए अपनी टीम से जोड़ लिया है। माना जा रहा है यशस्वी के हाथों में टीम की बागडोर सौंपी जा सकती है। यशस्वी के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को लेकर भी बड़ी खबर आई है। गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने सूर्यकुमार और तिलक को भी डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी टीम की तरफ से खेलने का ऑफर दिया है। बता दें कि यशस्वी की तरह ही सूर्यकुमार भी मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जबकि तिलक वर्मा हैदराबाद की तरफ से धमाल मचाते हैं।

यशस्वी ने बदल डाली है टीम

यशस्वी जायसवाल पहले ही अपनी स्टेट टीम को बदलने का फैसला ले चुके हैं। आगामी घरेलू सीजन में यशस्वी गोवा की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। माना जा रहा है गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने यशस्वी को कप्तान बनाने का ऑफर दिया है, जिसके चलते उन्होंने मुंबई टीम को छोड़ने का फैसला लिया है। यशस्वी को मुंबई क्रिकेट की ओर से एनओसी भी मिल चुकी है। हालांकि, यशस्वी का अचानक से लिया गया यह फैसला हर किसी के लिए बेहद चौंकाने वाला रहा। आईपीएल 2025 में यशस्वी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं, लेकिन उनके बल्ले से अब तक कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 02, 2025 06:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें