Gautam Gambhir New Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 9 जुलाई को टीम इंडिया के नए हेड के रूप में गौतम गंभीर के नाम का ऐलान कर दिया था। श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत करने वाले हैं। अब गंभीर की कोचिंग टीम इंडिया के होने वाले आगामी मैचों, सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट का शेड्यूल भी सामने आ गया है। ऐसे में गंभीर के लिए आगे की राह भी उतनी आसान नहीं होने वाली है।
ये भी पढ़ें:- नए हेड कोच गौतम गंभीर के सामने 3 बड़े चैलेंज, अब कौन होगा नया कप्तान?
कोच बनने के बाद गंभीर का रिएक्शन
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को नया हेड कोच बनाया गया है। हेड कोच बनने के बाद गंभीर ने कहा कि मैं टीम इंडिया में वापसी करने के बाद काफी गौरव महसूस कर रहा हूं। भारत मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं अब करोड़ों इंडियन फैंस के सपने को साकार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।
India is my identity and serving my country has been the greatest privilege of my life. I’m honoured to be back, albeit wearing a different hat. But my goal is the same as it has always been, to make every Indian proud. The men in blue shoulder the dreams of 1.4 billion Indians… pic.twitter.com/N5YyyrhXAI
---विज्ञापन---— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 9, 2024
गंभीर के कार्यकाल का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है
1. वनडे और टी20 सीरीज (श्रीलंका 2024)
2. 2024 में ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट
3. 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी
4. 2025 में WTC फाइनल
5. 2025 में इंग्लैंड में 5 टेस्ट
6. 2026 में T20I विश्व कप
7. 2026 में न्यूज़ीलैंड में 2 टेस्ट
8. 2027 में WTC फाइनल
9. 2027 में वनडे विश्व कप
Gautam Gambhir has a very tough schedule in his coaching career:
– 5 Tests in Australia in 2024
– Champions Trophy in 2025
– WTC final in 2025
– 5 Tests in England in 2025
– T20I World Cup in 2026
– 2 Tests in New Zealand in 2026
– WTC final in 2027
– ODI World Cup in 2027 pic.twitter.com/VP4powztdE— Johns. (@CricCrazyJohns) July 10, 2024
गंभीर के सामने बड़ी चुनौती
गौतम गंभीर का अप पूरा फोकस साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर होगा। जहां टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब आखिरी बार साल 2013 में उठाया थआ तो वहीं विश्व कप टेस्ट चैंपियनशिप को टीम इंडिया ने कभी नहीं जीता है। ऐसे में गंभीर अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को ये दोनों आईसीसी खिताब दिलाना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: बिना खेले ही Playing 11 से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- राहुल द्रविड़ का बड़ा फैसला, BCCI के इस खास ऑफर को ठुकराया