Virat Kohli Retirement Gambhir: 140 करोड़ भारतीय फैन्स का दिल चकनाचूर हो चुका है। विराट कोहली ने अपने पसंदीदा फॉर्मेट को अचानक से अलविदा कह दिया है। 14 साल के लंबे करियर पर कोहली ने फुल स्टॉप लगा दिया है। विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। हालांकि, कोहली ने बतौर टेस्ट बल्लेबाज और कप्तान हर वो बड़ी उपलब्धि हासिल की, जिसका ख्वाब एक खिलाड़ी देखता है। बैटिंग के साथ-साथ विराट ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के घर में घुसकर टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया। विराट के रिटायरमेंट पर अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन सामने आया है।
कोहली के रिटायरमेंट पर क्या बोले गंभीर?
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टार बल्लेबाज के लिए पोस्ट लिखा। गंभीर ने लिखा, “शेर जैसा जज्बा रखने वाला इंसान। हम आपको बहुत मिस करेंगे चीक्स।” गंभीर की देखरेख में इस साल फरवरी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला जमकर बोला था। कोहली ने 5 मैचों में 218 रन ठोके थे। हालांकि, विराट टेस्ट मे लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी विराट का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था।
A man with lion’s passion!
Will miss u cheeks…. pic.twitter.com/uNGW7Y8Ak6— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 12, 2025
---विज्ञापन---
Overall, Virat Kohli finished as fourth-highest run-getter for India in Tests, scoring 9230 runs from 123 Tests at an average of 46.85, hitting 30 hundreds and 31 fifties, bringing the curtains down on a glorious career. 🫡 🙌#TeamIndia | #ViratKohli | @imVkohli pic.twitter.com/vTJiKnBYvG
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
Congratulations @imVkohli on a stellar Test career. Thank you for championing the purest format during the rise of T20 cricket and setting an extraordinary example in discipline, fitness, and commitment. Your speech at the Lord’s said it all – you played Tests with heart, grit,… pic.twitter.com/sYBhJ5HhJI
— Jay Shah (@JayShah) May 12, 2025
भावुक पोस्ट के साथ कोहली ने लिया संन्यास
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में इस ब्लू जर्सी को मैंने 14 साल पहले पहना था। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे इतनी ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा। इस फॉर्मेट ने मुझे टेस्ट किया, मेरे करियर को शेप दिया और मुझे कई ऐसी सीख दीं, जिन्हें मैं अपनी आगे की जिंदगी में याद रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए निजी तौर पर काफी खास रहा है। चुपचाप मेहनत करना, लंबे दिन, छोटे-छोटे मोमेंट जिनको कोई नहीं देखता है, लेकिन वह हमेशा आपके साथ रहते हैं।”
Whites off, crown intact 👑
Virat Kohli bids goodbye to Test cricket, leaving behind an unmatched legacy 👏
✍️: https://t.co/VjuXwUrl8P pic.twitter.com/6apbXkubQ0
— ICC (@ICC) May 12, 2025
कोहली ने आगे लिखा, “मैं इस फॉर्मेट से खुद को दूर कर रहा हूं और यह मेरे लिए आसान नहीं है। हालांकि, इस समय यह सही लग रहा है। मैंने अपना सबकुछ इस फॉर्मेट को दिया, जो भी मेरे पास था और बदले में इस फॉर्मेट से मुझे बहुत कुछ मिला, जिसकी शायद मैंने उम्मीद भी नहीं की थी। मैं इस फॉर्मेट से अलविदा ले रहा हूं, लेकिन मेरा दिल कृतज्ञता से भरा हुआ है। इस गेम के लिए और उन लोगों के लिए, जिनके साथ मैंने फील्ड शेयर की, इसके साथ ही उन सभी लोगों का भी धन्यवाद जो इस रास्ते में मेरे साथ चले। मैं हमेशा ही अपने टेस्ट करियर की तरफ मुड़कर स्माइल के साथ देखूंगा।”