---विज्ञापन---

क्या गौतम गंभीर ने मनवा ली अपनी मांग? इस दिग्गज के नाम पर लग सकती है मुहर

Gautam Gambhir BCCI: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच को लेकर भी तलाश तेज हो गई है। कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि गंभीर ने बीसीसीआई के सामने कुछ डिमांड रखी हैं। उनमें से एक मांग मान ली गई है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 17, 2024 18:54
Share :
Gautam Gambhir Assistant Coach Abhishek Nayar
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर।

Gautam Gambhir BCCI: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बन चुके हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम की कमान संभाली है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ को लेकर भी तलाश की जा रही है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने अपनी कुछ मांगें रखी हैं, लेकिन इन पर विचार नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर ने 5 मांगें रखीं हैं। इनमें से 4 को दरकिनार कर दिया गया है। जबकि एक पर सहमति बनती नजर आ रही है।

 इन सुझावों को किया गया खारिज

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की ओर से गौतम गंभीर के कुछ सुझावों को खारिज कर दिया गया है। इसमें बॉलिंग और फील्डिंग कोच के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। बीसीसीआई साउथ अफ्रीका के दिग्गज मोर्ने मोर्केल, विनय कुमार और फील्डिंग कोच के रूप में जोंटी रोड्स और टेन डोसचेट को ये भूमिका देने के लिए तैयार नहीं है।

---विज्ञापन---

अभिषेक नायर के नाम पर बनी सहमति 

रिपोर्ट में पता चला है कि बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़े अभिषेक नायर को असिस्टेंट कोच बनाने पर सहमति जताई है। बीसीसीआई गंभीर की ये मांग मानने पर सहमत है। अभिषेक नायर अभी केकेआर एकेडमी के प्रमुख हैं। वह युवा खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के बीच की कड़ी माने जाते हैं। केकेआर के कई युवा खिलाड़ी उन्हीं की खाेज हैं। उन्होंने केकेआर के मेंटर रहे गौतम गंभीर के साथ काफी करीब से काम किया है।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: सूर्यकुमार यादव क्यों बने कप्तान की चॉइस? हार्दिक पांड्या की फिटनेस नहीं, ये है वजह

सपोर्टिंग स्टाफ चुनने की छूट नहीं 

रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने सपोर्टिंग स्टाफ चुनने की छूट नहीं दी है। इससे पहले रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ को ये छूट दी गई थी। आपको बता दें कि टीम इंडिया के बॉलिंग कोच रहे पारस महाम्ब्रे का कार्यकाल खत्म हो गया है। ऐसे में गेंदबाजी कोच के लिए तलाश तेज हो गई है। फील्डिंग कोच की भूमिका के लिए टी दिलीप का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में गौतम गंभीर पहली बार भारतीय टीम के कोच की भूमिका में नजर आएंगे। गौरतलब है कि टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से टी-20 सीरीज से शुरू होगा। तीन टी-20 और तीन वनडे की सीरीज में गौतम गंभीर नई भूमिका में नजर आएंगे। इसके लिए जल्द ही भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Video: कब तक टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे मोहम्मद शमी? सामने आया ये बड़ा अपडेट 

ये भी पढ़ें:- IND vs SL: रोहित शर्मा की वापसी पर बड़ा अपडेट, फैंस को मिलने वाली है…

ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर ODI और T20I में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया, सामने आया बड़ा अपडेट

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 17, 2024 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें