PAK vs NZ: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने शनिवार को कीवी क्रिकेटर रचिन रवींद्र को चोट लगने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को जिम्मेदार ठहराया है। रवींद्र शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई-नेशन सीरीज के पहले मैच में कैच लेते वक्त चोटिल हो गए थे, जहां तेज लाइट की वजह से उनके सिर में गेंद लग गई। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खूब आलोचना हो रही है।
राशिद लतीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि स्टेडियम की एलईडी लाइट्स की चमक के कारण यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि ऐसी लाइट्स में गेंद को देखना मुश्किल हो जाता है।
According to Dr. Nauman Niaz and Rashid Latif, the adjustment of the LED lights at Gaddafi Stadium was not done properly before scheduling the match. As a result, the incident involving Rachin Ravindra occurred.#PAKvNZpic.twitter.com/9XTNdqk463
— Bemba Nation (@BembaNation) February 9, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Champions Trophy से ठीक पहले चोटिल हुआ पाकिस्तान का खूंखार गेंदबाज, बीच मैच में छोड़ना पड़ा मैदान
कैसे लगी रचिन को चोट?
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रविंद्र को चोट पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर की लगी, जहां पाक बल्लेबाज खुशदिल शाह ने माइकल ब्रेसवेल के ओवर की तीसरी गेंद पर स्लॉग-स्वीप शॉट खेला। उनके इस कैच को लेने के लिए डीप स्क्वायर लेग पर खड़े रचिन आगे की ओर आए। हालांकि वह गेंद को समझने में पूरी तरह चूक गए।
वह गेंद को पूरी तरह देख पाते, उससे पहले ही गेंद उनके चेहरे पर लग गई। गेंद लगते ही वो जमीन पर लेट गए। चोट इतनी गंभीर थी कि उसके चेहरे से एकदम से खून बहने लगा, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। खून बहने से रोकने के लिए उसके माथे पर आइस पैक भी लगाया गया।
यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: रचिन रविंद्र की जान पर बन आई, पाकिस्तान ने फिर वर्ल्ड क्रिकेट में नाक कटाई! फैन्स ने लगाई लंका