Anirudh Srikkanth: बिग बॉस 4 तमिल में एक्ट्रेस संयुक्ता ने भाग लिया था. उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता था. संयुक्ता ने बिग बॉस में बेहतरीन खेल दिखाकर अपनी फैन फॉलोइंग में इजाफा भी किया था. अब एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. खबरों के मुताबिक, वह जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार खिलाड़ी और कमेंटेटर अनिरुद्ध श्रीकांत से शादी रचाने वाली हैं.
रचाने वाली हैं दूसरी शादी
संयुक्ता इससे पहले कार्तिक के साथ सात फेरे ले चुकी हैं. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिका और दोनों अलग हो गए. दोनों अब एक-दूसरे से तलाक ले चुके हैं. वहीं, अब संयुक्ता नया जीवनसाथी ढूंढ चुकी हैं. अब संयुक्ता चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार खिलाड़ी अनिरुद्ध श्रीकांत संग शादी रचाने वाली हैं. इससे पहले दीवाली के मौके पर संयुक्ता ने अनिरुद्ध के साथ तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था कि “नई शुरुआत हमेशा रौशनी से होती है.” अब जल्द ही दोनों की शादी आधिकारिक होने वाली है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले CSK का छोड़ा साथ, तो रवींद्र जडेजा का इस टीम का कप्तान बनना तय! जान लीजिये 5 कारण
अनिरुद्ध श्रीकांत ने 5 साल तक किया CSK का प्रतिनिधित्व
अनिरुद्ध श्रीकांत ने CSK के लिए 5 साल खेला है. वह साल 2008 से 2013 तक CSK का हिस्सा रह चुके हैं. इसके बाद वह साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने अपने IPL करियर में 20 मैच में 17 की औसत के साथ 136 रन अपने नाम किए हैं. उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज हैं. वहीं, फर्स्ट क्लास करियर में भी उन्होंने 23 मैच में 29.45 की औसत के साथ 1031 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक के अलावा 7 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, 66 लिस्ट A मैच में उन्होंने 33.81 की औसत के साथ 2063 रन बनाए हैं. इसके अलावा, 71 टी-20 घरेलू मैच में श्रीकांत के बल्ले से 26.18 की औसत के साथ 1257 रन निकले हैं. तमिलनाडु के लिए आखिरी घरेलू मैच उन्होंने साल 2019 में खेला था.
ये भी पढ़ें:- हांगकांग सिक्सेस ट्रॉफी जीतने के बावजूद दुनिया भर में बेइज्जत हुआ पाकिस्तान, प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ऐसे ‘कटाई नाक’










