Michael Slater: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा सहित कई आरोपों में दोषी पाए जाने पर मंगलवार को चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है। हालांकि एक साल से ज्यादा समय तक हिरासत में रहने के बाद उन्हें तुरंत रिहा करने का भी फैसला किया गया है। 55 साल के स्लेटर पर घरेलू हिंसा, अवैध रूप से पीछा करने या धमकाने, रात में घर में घुसने, गला घोंटने सहित एक दर्जन से ज्यादा आरोप लगाए गए हैं।
Former Australian Test cricketer and television host Michael Slater has been sentenced to four years in prison but will walk free after already serving more than a year in custody.
---विज्ञापन---He pleaded guilty to seven charges including domestic violence.https://t.co/mrt8XpTMHh
— ABC SPORT (@abcsport) April 22, 2025
---विज्ञापन---
बरी हो गए स्लेटर
‘ABC स्पोर्ट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्लेटर को कोर्ट ने बेशक चार साल की सजा सुनाई है, लेकिन वो पूरी तरह बरी भी हो गए हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जमानत नहीं मिलने की वजह से उन्होंने पिछला एक साल जेल में ही बिताया है। बता दें कि स्लेटर को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में ही हैं।
जिस महिला के साथ उनका प्रेम संबंध था, उससे उन्हें एक दर्जन से अधिक आरोपों का सामना करना पड़ा, जिनमें रात के समय घर में घुसना, गला घोंटना, शारीरिक नुकसान पहुंचाने के लिए हमला करना, पीछा करना और जमानत का उल्लंघन करना शामिल है। ये सभी घटनाएं 5 दिसंबर, 2023 और 12 अप्रैल, 2024 के बीच होने का आरोप है।
स्लेटर पर लगा जान से मारने की धमकी का आरोप
पुलिस ने आरोप लगाया कि स्लेटर ने महिला को कई मैसेज भेजे, जिनमें उन्होंने कई बार उसे जान से मारने की धमकी भी दी। स्लेटर पर यह भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने महिला के घर में एंट्री करने के लिए खिड़की तोड़ दी और उसके हाथ पकड़कर उस पर हमला किया और दो अलग-अलग मौकों पर उसका गला भी दबाया।
यह भी पढ़ें: जस्सी जैसा कोई नहीं… वर्ल्ड क्रिकेट में बूम-बूम बुमराह का बजा डंका, विजडन ने दिया खास सम्मान