---विज्ञापन---

खेल

BCCI के पूर्व अध्यक्ष का हुआ निधन, जय शाह ने जताया दुख, क्रिकेट जगत में पसरा मातम

Former BCCI President I S Bindra: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष इंदरजीत सिंह बिंद्रा ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत की खबर के बाद क्रिकेट जगत में मातम पसरा हुआ है. जय शाह ने भी उनकी मौत पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

Author Edited By : Alsaba Zaya
Updated: Jan 25, 2026 23:55
IS Bindra
IS Bindra

Former BCCI President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष इंदरजीत सिंह बिंद्रा का 25 जनवरी को निधन हो गया. 84 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. निधन की खबर सुनते ही क्रिकेट जगत में मातम पसर गया. आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने भी बिंद्रा की मौत पर अफसोस जाहिर किया और सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी साझा किया. भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है.

30 साल तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के रहे अध्यक्ष

बिंद्रा ने 1993 से 1996 तक बीसीसीआई के 23वें अध्यक्ष के रूप में काम किया है. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. बिंद्रा लगभग 30 सालों तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे थे. मोहाली क्रिकेट स्टेडियम उन्हीं के नाम से जाना जाता है. स्टेडियम का नाम आईएस बिंद्रा स्टेडियम है. भारत ने 1987 और 1996 विश्व कप की मेजबानी की थी. मेजबानी में बिंद्रा ने जगनमोहन डालमिया के साथ मिलकर अहम किरदार निभाया था. दोनों ने विश्व कप की मेजबानी भारत में लाने के लिए खूब मेहनत की थी.

---विज्ञापन---

जय शाह ने जताया दुख

सोशल मीडिया पर जय शाह ने बिंद्रा की मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए लिखा “भारतीय क्रिकेट प्रशासन के दिग्गज और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष श्री आई.एस. बिंद्रा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहे. ओम शांति”.

क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में उनका चार दशक लंबा करियर रहा, जिसकी शुरुआत 1975 में हुई थी. उन्होंने इंडियन क्रिकेट टेलीविजन मार्केट में बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड बनने का रास्ता भी दिखाया. वह 1978 से 2014 तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे.

---विज्ञापन---

पारिवारिक सूत्रों की मानें तो उनका अंतिम संस्कार 26 जनवरी को नई दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर होगा. परिवार में उनकी पत्नी कमल बिंद्रा बेटा अमर बिंद्रा और एक बेटी भी हैं.

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, सुपरस्टार खिलाड़ी को किया बाहर

First published on: Jan 25, 2026 11:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.