GT vs RR: आईपीएल 2025 के 22वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा। गुजरात से मिले 218 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान की टीम 159 रन बनाकर सिमट गई। राजस्थान के गेंदबाजों ने दिल खोलकर रन लुटाए, तो बल्लेबाजों ने भी अहमदाबाद में नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आइए आपको बताते हैं किन पांच खिलाड़ियों की वजह से पिंक आर्मी को झेलनी पड़ी इस सीजन की तीसरी हार।
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। यशस्वी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आईपीएल 2025 में यशस्वी अब तक 5 पारियों में सिर्फ एक बार ही पचास का आंकड़ा पार कर सके हैं। यशस्वी अगर टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफल रहते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
Yashasvi Jaiswal scores this season:
-1(5) vs SRH
-29(24) vs KKR
-4(3) vs CSK
-67(45) vs PBKS
-6(7) vs GT pic.twitter.com/hJlodKTiCi— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) April 9, 2025
---विज्ञापन---
नीतीश राणा
राजस्थान रॉयल्स को मिली हार के गुनहगार नीतीश राणा भी रहे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे नीतीश बेहद मुश्किल से अपना खाता खोल सके। नीतीश 3 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। नीतीश से राजस्थान को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिराज की गेंद पर आसान सा कैच देकर पवेलियन लौटे।
रियान पराग
पिछले सीजन बल्ले से जमकर धमाल मचाने वाले रियान पराग का बल्ला आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक नहीं चल सका है। गुजरात के खिलाफ भी रियान से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी। रियान ने शुरुआत भी अच्छी की, लेकिन वह 14 गेंदों में 26 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।
तुषार देशपांडे
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने दिल खोलकर रन लुटाए। तुषार रनों पर लगाम लगाने में बुरी तरह से फेल रहे और उन्होंने 4 ओवर में 53 रन खर्च कर डाले। तेज गेंदबाज ने 13.20 की इकोनॉमी से रन दिए, जिसके चलते गुजरात की टीम 217 के टोटल तक पहुंचने में सफल रही।
महेश तीक्षणा
तुषार के साथ-साथ महेश तीक्षणा की भी गुजरात के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की। तीक्षणा ने 4 ओवर के स्पेल में 54 रन लुटाए। बीच के ओवरों में तीक्षणा ने दो विकेट तो निकालो, लेकिन वह रनों पर लगाम लगाने में बुरी तरह से फेल रहे, जिसका खामियाजा राजस्थान की टीम को भुगतना पड़ा।