Most ODI Runs 2024: साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए मिलाजुला रहा। टीम इंडिया ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कामयाबी हासिल की। वेस्टइंडीज की धरती पर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका जैसी धाकड़ टीम को उन्हीं के घर में घुसकर चारों खाने चित किया। हालांकि, वनडे क्रिकेट में भारत के लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा। 2024 में टीम इंडिया को 50 ओवर के फॉर्मेट में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी भारतीय टीम को 0-2 से हार का मुंह देखना पड़ा। आइए आपको बताते हैं इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की ओर से किन पांच बल्लेबाजों के बल्ले से निकले सर्वाधिक रन।
1. रोहित शर्मा
भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में इस साल सर्वाधिक रन रोहित शर्मा के बल्ले से निकले। रोहित ने 3 मैचों में 52 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 157 रन ठोके। इस दौरान रोहित का सर्वाधिक स्कोर 64 रन रहा। रोहित को हमेशा से ही यह फॉर्मेट वैसे भी खूब रास आया है।
MOST RUNS FOR INDIA IN 2024:
Test – Yashasvi Jaiswal.
---विज्ञापन---ODI – Rohit Sharma.
T20I – Sanju Samson. pic.twitter.com/mOTGDiLmuo
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2024
2. अक्षर पटेल
साल 2024 में टीम इंडिया की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर अक्षर पटेल रहे। अक्षर ने 3 मैचों में 26 की औसत और 73 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 79 रन बनाए। हालांकि, अक्षर के बल्ले से इस साल वनडे में कोई शतक या फिर अर्धशतक नहीं निकला।
3. विराट कोहली
साल 2023 में वनडे क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली का इस साल 50 ओवर के फॉर्मेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। हालांकि, इसके बावजूद वह भारत की ओर से 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। कोहली ने 3 मैचों में 19 की औसत और 84 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 58 रन बनाए।
4. शुभमन गिल
शुभमन गिल के लिए यह साल तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का रहा। हालांकि, वनडे फॉर्मेट में गिल के हाथ ज्यादा कामयाबी नहीं लगी। इस साल खेले 3 एकदिवसीय मैचों में गिल ने 19 की औसत और 61 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 57 रन ठोके।
5. वॉशिंगटन सुंदर
वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर का नाम रहा। सुंदर ने साल 2024 में खेले 3 मैचों में 50 रन ठोके। उनका बैटिंग औसत 16 और स्ट्राइक रेट 72 का रहा।