---विज्ञापन---

600 मिनट, 640 गेंदों का सामना; इस खिलाड़ी ने लगाया था पहला तिहरा शतक

First Triple Century In Tests Cricket: टेस्ट क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ऐसे हैं जो 2-2 बार तिहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक कब और किस खिलाड़ी ने लगाया था?

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Sep 13, 2024 14:31
Share :
First Triple Century In Tests
First Triple Century In Tests

First Triple Century In Tests Cricket: टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को आराम से सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करने का पूरा समय मिलता है। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी भी पूरा समय लेकर खेलते हैं। हर बल्लेबाज चाहता है कि वो टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाए, लेकिन ये कारमाना करना उतना आसान नहीं है। लेकिन आज हम आपको उस बल्लेबाज के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसने टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक लगाया था।

एंडी सैंडहैम ने लगाया था पहला तिहरा शतक

टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का कारनामा अब दुनिया के कई बल्लेबाज कर चुके हैं। इसके अलावा 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2-2 बार अपने करियर में तिहरा शतक लगा चुके हैं। जिसमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा और क्रिस गेल का नाम शामिल है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक इंग्लैंड के एंडी सैंडहैम ने लगाया था। साल 1930 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था। इस मैच में एंडी सैंडहैम ने 600 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 640 गेंदों का सामना किया था। जिसके बाद उन्होंने मैच में 325 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:- बीच मैदान जब धोनी पर बुरी तरह भड़के आशीष नेहरा, अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इंग्लैंड ने बनाए थे 849 रन

सात दिनों तक चले इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 849 रन बनाए थे। एंडी सैंडहैम के अलावा लीस एमेस ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 286 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। वहीं दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए मैच को ड्रॉ कराया दिया था।

भारत के लिए 2 तिहरे शतक

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने का कारनामा सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ने करके दिखाया है। सहवाग नें सबसे पहले साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ और फिर दूसरी बार साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था।

ये भी पढ़ें:- चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर, 0 पर आउट; सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Sep 13, 2024 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें