AUS vs PAK 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया टीम को अपनी ही धरती पर शर्मसार होना पड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में कंगारू टीम के साथ वो घटना घटी है, जो 50 ओवर के क्रिकेट में इससे पहले नहीं घटी थी। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज एक अर्धशतक तक नहीं लगा सका। तीसरे वनडे में भी टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा और पूरी टीम महज 140 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की ओर से सीन एबॉट ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे कंगारू बल्लेबाजों ने पूरी सीरीज में आसानी से घुटने टेक दिए।
घर में शर्मसार ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर पूरी सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहा। कंगारू बैटर्स का हाल इस कदर बेहाल रहा कि तीन मैचों की सीरीज में कोई भी बैटर पचास का आंकड़ा पार नहीं कर सका। वनडे क्रिकेट में यह पहला मौका है, जब एक एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज एक फिफ्टी तक लगाने में नाकाम रहा है।
🚨 HISTORY MADE IN AUSTRALIA CRICKET 🚨
– For the first time ever in the History, No Australian player has scored a single fifty in an ODI Series. 🤯 pic.twitter.com/uJBuKK9owz
---विज्ञापन---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 10, 2024
पहले और दूसरे वनडे के बाद तीसरे मैच में भी कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के पेस अटैक के आगे आसानी से घुटने टेक दिए। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रऊफ की तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा डाली। ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोस इंग्लिस जैसे बल्लेबाज पूरी सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
अफरीदी-नसीम शाह ने बरपाया कहर
तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने नई गेंद से एक बार फिर कहर बरपाया। अफरीदी की लहराती हुई गेंदों के आगे कंगारू बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए। नसीम शाह ने जैक फ्रेजर मैकगर्क को महज 7 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद आरोन हार्डी को अफरीदी ने चलता किया। कप्तान जोश इंग्लिस भी सिर्फ 7 रन बनाने के बाद नसीम शाह का दूसरा शिकार बने। मैथ्यू शॉर्ट और फिर ग्लेन मैक्सवेल को हैरिस रऊफ ने अपनी रफ्तार के दम पर पवेलियन भेजा। इसके बाद कंगारू बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम 140 रन बनाकर ढेर हो गई।