IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। भारतीय टीम के लगभग खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। इस बार भारत के नजरिए से ये सीरीज काफी अहम है। क्योंकि इस सीरीज के जरिए ही भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सफर तय करना है। सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हो रही है। ऐसे में तेज गेंदबाजों का जिक्र होना जरूरी हो जाता है। टीम इंडिया की ओर से मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। वहीं सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के एक बल्लेबाज ने बुमराह का लोहा माना है।
जसप्रीत बुमराह को फेस करना मुश्किल
ऑस्ट्रेलियाई टीम में सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि उन्होंने अपनी बातचीत में माना कि बुमराह को फेस करना काफी मुश्किल होगा। वह अभी से ही बुमराह की वीडियो देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं पर्थ पहुंचूंगा तो निश्चित रूप से इस पर और अधिक गहराई से विचार करूंगा, लेकिन मैं खुद को रोक नहीं सकता। मैंने उनके गेंदबाजी आक्रमण के बारे में कुछ क्लिप देखी हैं। मैं बस यह कल्पना करने की कोशिश कर रहा हूं कि मैं इसके बारे में कैसे सोचूंगा। एक नए गेंदबाज का सामना करना उनके एक्शन को समझने के लिए थोड़ी चुनौती हो सकती है।
डेब्यू करने का मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में 25 साल के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को 22 नवंबर को पर्थ में होने वाले पहले मैच में डेब्यू मिलने की उम्मीद है। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। नाथन ने अब तक खेले गए 34 प्रथम श्रेणी मैच में 38.16 की औसत के साथ 2252 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 22 वनडे मैच में 42.25 की औसत के साथ 845 रनों को अपने नाम किया है, जबकि 18 टी20 मैच में नाथन के बल्ले से 428 रन निकले हैं।
Nathan McSweeney 25 y old set to open for Australia in Perth Test vs India pic.twitter.com/mkf3L2bzro
---विज्ञापन---— Ritik ✍🏻 (@smith___49) November 10, 2024
पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: अर्शदीप के पास तीसरे टी20 में ये बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका, छोड़ सकते हैं भुवनेश्वर और बुमराह को पीछे