Rishi Sunak RCB: रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल की उन चुनिंदा टीमों में शामिल है, जो अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है। हालांकि इसके बाद भी टीम के दुनियाभर में फैंस है, जो उसे सपोर्ट करते हैं। टीम को सपोर्ट करने वालों में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का नाम भी शामिल है, जो टीम को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचने वाले हैं।
उन्होंने हाल ही में ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए गए एक इंटरव्यू में एक दिलचस्प और भावनात्मक बयान दिया। यहां उन्होंने कहा, ‘मैं एक बैंगलोर के परिवार से जुड़ा हूं, इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मेरी फेवरेट टीम है।’ ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारत की मशहूर आईटी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति की बेटी हैं। उनका ससुराल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में है, जो टीम का होम ग्राउंड भी है। इसी की वजह से उनका आरसीबी के लिए झुकाव स्वाभाविक है।
Former British Prime Minister Rishi Sunak on TOI:
“I am married into a Bangalore family, so RCB is my team”. pic.twitter.com/6KsZnDgMt3
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 3, 2025
RCB को लेकर क्या बोले सुनक?
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें क्रिकेट से बहुत लगाव है और जब भी समय मिलता है, वह आईपीएल के मैच देखते हैं। आरसीबी को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा है कि आरसीबी के फैंस कितने जुनूनी होते हैं। यह टीम सिर्फ एक क्रिकेट टीम नहीं, बल्कि एक भावना है।’ उनके इस बयान से यह साफ है कि वो भारत से न केवल पारिवारिक रूप से जुड़े हैं, बल्कि भारतीय क्रिकेट की लोकप्रियता और भावना से भी गहराई से जुड़ाव रखते हैं।
पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी RCB
ऋषि सुनक ने आगे बताया कि उनके पास विराट के साइन वाला बैट है, जो उन्हें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गिफ्ट में दिया था। आरसीबी फ्रेंचाइजी ने पिछले हफ्ते न्यू चंडीगढ़ में पहले क्वालीफायर में पंजाब को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। टूर्नामेंट में इससे पहले रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम 13 मैचों में नौ जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी।
यह भी पढ़ें: 27 दिनों में 5 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, यहां देंखे साल 2025 की पूरी लिस्ट